'झूठ, लालच...', चहल-धनश्री हुए अलग, महवश का क्रिप्टिक पोस्ट, किस पर कसा तंज?

20 MARCH

Credit: Instagram

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की नजदीकियां सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बनी हुई है.

महवश का पोस्ट

एक तरफ पत्नी धनश्री संग चहल के तलाक का सैटलमेंट चल रहा है. दूसरी तरफ, आरजे महवश संग उनके अफेयर की चर्चा है.

गुरुवार को फैमिली कोर्ट में चहल और धनश्री के तलाक पर फैसला होगा. ये भी सामने आया कि चहल एलिमनी में 4.5 करोड़ देंगे.

इन सबके बीच महवश का क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया है. अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने किसी पर तंज भी कसा है.

वो लिखती हैं-  झूठ, लालच और फरेब से परे है... खुदा का शुक्र मानिए आज भी खड़े हैं.

महवश की इस पोस्ट को चहल ने लाइक किया है. कई यूजर्स तो महवश को भाभी कहकर बुला रहे हैं.

कुछ लोगों का मानना है महवश ने धनश्री पर इस पोस्ट के जरिए कमेंट किया है. वहीं कई ने महवश की खूबसूरती की तारीफ की.

चहल-महवश को अभी तक 3 बार साथ देखा गया है. अफेयर की खबरों पर दोनों ने चुप्पी नहीं तोड़ी है.