2 10ITG 1742442068758

'विकेट तो चहल ले ही लेगा', डेटिंग की चर्चा के बीच बोलीं RJ महवश, रिश्ता किया कंफर्म?

AT SVG latest 1

6 Apr 2025

Credit: Instagram

2 1ITG 1741586910621

आरजे महवश का नाम लंबे समय से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग जुड़ रहा है. धनश्री से अलग होने के बाद युजवेंद्र अक्सर आरजे महवश संग टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. 

RJ महवश का वीडियो वायरल

Credit: Credit name

Snapinstapp 474117065 18488691820017880 9000682406961138611 n 1080ITG 1741582944097

डेटिंग की चर्चा के बीच अब आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो चहल को चीयर करती दिखाई दे रही हैं.

Snapinstapp 469358189 18474754018017880 2213120917425205035 n 1080ITG 1741582930067

प्रमोशनल वीडियो में आरजे महवश क्रिकेट टीम बनाने के बारे में बात करती दिखीं. वीडियो के अंत में महवश ने जो कहा, उस चीज ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. 

महवश कहती दिखीं- टीम बनाओ और पैसा कमाओ...विकेट तो चहल ले ही लेगा. 

आरजे महवश से चहल का नाम सुनने के बाद दोनों की डेटिंग की खबरों ने फिर से तूल पकड़ लिया है. फैंस का मानना है कि दोनों रिश्ते में हैं

वहीं, आरजे महवश के वीडियो पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बिल्कुल चहल ही लेगा विकेट. दूसरे यूजर ने लिखा- भाभी यही बनेंगी.

आरजे महवश और चहल की बात करें तो दोनों सबसे पहले क्रिसमस सेलिब्रेशन में साथ दिखे थे. वहीं, कुछ समय पहले दोनों दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी मैच को भी एन्जॉय करते नजर आए थे.