6 APR 2025
Credit: Instagram
आरजे महवश भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी है.
महवश ने युवा से बातचीत में अपने वेडिंग प्लान्स पर बात की और साथ ही अपने रिलेशनशिप स्टेटस को भी रिवील किया.
महवश ने युजी का नाम लिए बिना बताया कि वो एकदम सिंगल हैं और वो कैजुअल डेट नहीं करती हैं.
महवश ने आगे कहा कि अगर उन्हें शादी करनी होगी तभी वो डेटिंग करेंगी, वरना वो सिंगल रहना ही पसंद करेंगी.
क्योंकि महवश एक बेहद बुरे पास्ट एक्सपीरियंस से गुजर चुकी हैं, तो वो शादी के मामले में हर कदम सोच समझकर बढ़ाना चाहती हैं.
महवश ने कहा कि वो शादी करने से इसलिए कतरा रही हैं क्योंकि वो आज जो रिलेशनशिप्स का दौर चल रहा है, उससे डर रही हैं.
बता दें, महवश जब 19 साल की थीं तो उनकी सगाई हुई थी, हालांकि वो रिश्ता दर्दनाक मोड़ पर आकर टूटा था.
महवश का नाम क्रिकेटर युजवेंद्र संग पहली बार तब जुड़ा, जब दोनों साथ में क्रिसमस सेलिब्रेट करते नजर आए थे. तब चहल के तलाक की खबरें सामने आई थीं.
इसके बाद महवश चहल के साथ दुबई में क्रिकेट मैच देखती भी नजर आई थीं. दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.