29 July 2025
Photo: Instagram @rj.mahvash
एक्ट्रेस-RJ महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के डेट करने की चर्चा है. नई पोस्ट में महवश ने हेटर्स को करारा जवाब दिया है.
Photo: Instagram @rj.mahvash
उन लोगों पर वो भड़की हैं जिन्होंने कहा कि महवश ने किसी दूसरे का पति चुराया है. इशारों में बताया कि महवश की वजह से युजवेंद्र-धनश्री का रिश्ता टूटा.
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
महवश ने चीटिंग के आरोपों पर रिएक्ट करते हुए वीडियो बनाया. जिसमें बताया कि एक रिश्ते में क्या-कुछ चीजें करना चीटिंग कहलाता है.
Photo: Instagram @rj.mahvash
महवश ने कैप्शन में लिखा- रिलेशनशिप में रहते हुए ये सब करना चीटिंग. ऐसे लोग खुद ही अपना कर्मा होते हैं भाई, छोड़ दे उसे. ऐसे लोग खुद ही डिप्रेस हो जाएंगे.
Photo: Instagram @rj.mahvash
अगर आप उनमें से हो, जिसके साथ धोखा हुआ है, तो उस इंसान के लिए दुखी हो जाएं, जो ये नहीं समझ पाया कि 'प्यार' हर दिन नहीं होता.
Photo: Instagram @rj.mahvash
प्यार बहुत खास होता है. इसे फैलाओ. वे तुम्हारे बाद वाले को भी धोखा देंगे, फिर अगले को, ऐसे ही चलता रहेगा. जब भगवान तुम्हें उनके रेड फ्लैग्स दिखाएं तो ध्यान देना.
Photo: Instagram @rj.mahvash
और माफी क्या होती है? कभी माफ मत करना वरना वे तुम्हें फिर से दबा देंगे. मैंने अपने आखिरी रिलेशनशिप में तीन बार माफ किया है. किसी को भी तुम्हारा दोबारा अपमान मत करने दो.
Photo: Instagram @rj.mahvash
तुम्हें उनसे बेहतर बहुत लोग मिलेंगे. रिलैक्स करो. उन पर तरस खाओ क्योंकि वे बीमार हैं, पर तुम नहीं. सही इंसान के साथ जिंदगी बहुत छोटी होती है, और गलत इंसान के साथ बहुत लंबी.
Photo: Instagram @rj.mahvash
उनकी पोस्ट कर एक यूजर ने कहा- किसी का पति चुराना भी चीटिंग है? जवाब में महवश ने लिखा- मैंने चुराया नहीं इसलिए मुझे नहीं पता. लेकिन हां किसी का पति चुराना चीटिंग है.
Photo: Instagram @rj.mahvash
महवश ने यूजर का कमेंट इंस्टा पर शेयर कर लिखा- इन लोगों ने ही देखा है मुझे किसी का पति चुराते हुए? कुछ भी बातें बनाते हैं लोग.
Photo: Instagram @rj.mahvash