'ऐसे लोगों से दूर रहो जो...', RJ महवश की क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- जिंदगी के दर्द को....

14 Apr 2025

Credit: Instagram

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग रिलेशनशिप की खबरों को लेकर आरजे महवश लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. महवश के हर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

चर्चा में RJ महवश की पोस्ट

आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने जिंदगी को लेकर लोगों को खास सलाह दी है. महवश ने कहा कि ऐसे लोगों से दूर रहो, जो आपसे दूर होने लगते हैं. 

महवश ने अपनी पोस्ट में लिखा- मुझे किसी ने जिंदगी को लेकर सलाह देने को कहा है. मुझे जिंदगी के बारे में तो कुछ नहीं पता. लेकिन इस सलाह को आप रिश्तेदार, फेक फ्रेंड्स और क्रश के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

आरजे महवश ने आगे लिखा- अगर आप अपनी जिंदगी से दर्द को कम करना चाहते हैं तो... उन लोगों से दूर हो जाओ...जो आपसे दूर हो गए हैं. 

महवश ने आगे लिखा- अगर वो आपकी कॉल पिक नहीं करते, तो टेक्स्ट करके वजह मत पूछिए. अगर वो वक्त पर रिप्लाई नहीं करते हैं तो दोबारा उस इनबॉक्स को मत खोलिए.

अगर आपकी सबसे ज्यादा जरूरत के वक्त वो आपका साथ नहीं देते, क्योंकि वो बिजी होते हैं, तो उनके लिए आप बिजी रहो. 

जिंदगी बहुत छोटी है, इसलिए इमोशनली अनअवेलेबल लोगों पर टाइम बर्बाद न करें. ऐसे दोस्त बनाएं, जो आपके लिए मौजूद रहें. 

आरजे महवश ने अपने मोटिवेशनल पोस्ट में आगे लिखा- जब मिले थोड़ी फुरसत, तो कर ले खुद से मोहब्बत.  

बता दें कि आरजे महवश अक्सर युजवेंद्र चहल संग नजर आती हैं. महवश IPL में भी युजवेंद्र के कई मैच एन्जॉय करती दिखाई दीं.

बीते दिनों महवश ने युजवेंद्र संग फोटो भी शेयर की थी. दोनों के रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है. हालांकि, दोनों अभी रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं.