इवेंट बीच में रोककर अमृता राव के पति ने आशा भोसले को पहनाए जूते, आख‍िर क्यों?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

11 मई 2023

रेडियो जॉकी अनमोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इनका शो 'माई लाइफ माई स्टोरी' दर्शकों के बीच काफी वायरल रहा.

आरजे ने शेयर किया एक्सपीरियंस

आजकल यह शोज के साथ होस्टिंग भी करते नजर आते हैं. हाल ही में वेतरन सिंगर आशा भोसले का लाइव शो हुआ.

इसे अनमोल ने ही होस्ट किया. पर शो के दौरान बारिश हो रही थी, जिसने ऑडियन्स का थोड़ा मजा किरकिरा कर दिया.

आशा भोसले हमेशा ही अपने शोज नंगे पैर करती हैं. बारिश हो रही थी तो स्टेज पूरी तरह से गीला था.

अनमोल को लगा कि कहीं आशा भोसले की तबीयत खराब न हो जाए, ऐसे में उन्होंने सिंगर के गीले सॉक्स उतारकर उन्हें शूज पहनाए.

इस बीच आशा भोसले ऑडियन्स से बातचीत करती रहीं. हालांकि, शो शुरू होने से पहले बारिश बंद हो गई थी, पर स्टेज गीला था. 

अनमोल और आशा की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 

अनमोल ने आशा भोसले संग अपना यह एक्सपीरियंस शेयर किया है. 

फोटो में बखूबी देखा जा सकता है कि किस तरह अनमोल ने सिंगर को चेयर पर बिठाया हुआ है और वह उनके पैर से सॉक्स उतारकर शूज पहना रहे हैं.