'रिवाज' एक्ट्रेस का अनोखा है अंदाज, सादगी से लूटती हैं महफिल
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मायरा सरीन एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'रिवाज' है.
एक्टिंग के अलावा उन्हें महिलाओं के सशक्तिकरण, लैंगिंक अधिकार, फेमिनिज्म और पर्यावरण जैसे गंभीर मुद्दों पर आवाज उठाने के लिये जाना जाता है.
'रिवाज' में मायरा सरीन एकदम अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं.
मायरा अपने किरदारों को सहज और प्रभावशाली तरीके से पेश करने के लिये मशहूर हैं.
एक्ट्रेस अपने करिदारों से ये साबित कर चुकी हैं कि महिलाएं घर भी चला सकती हैं और बाहर की दुनिया भी.
यूं तो मायरा को कई फिल्में ऑफर हुई हैं, लेकिन उन्होंने हां सिर्फ 'रिवाज' के लिये कहा.
इस फिल्म में उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती और आफताब शिवदासानी लीड रोल में होंगे.
मायरा की सोशल मीडिया पोस्ट देख कर पता चलता है कि वो बेहद सिंपल, लेकिन ग्लैमरस लाइफ जीना पसंद करती हैं.
एक्ट्रेस के बारे में जानने के बाद हर कोई उनकी फिल्म देखने के लिये बेताब दिख रहा है.