7 Aug 2025
Photo: Instagram/@vedikapinto
मुबई की शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पोते और फिल्म प्रोड्यूसर स्मिता ठाकरे के बेटे ऐश्वर्य ठाकरे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. उनकी फिल्म का नाम निशांची है.
Photo: Aajtak
फिल्म 'निशांची' का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है. इसमें ऐश्वर्य के साथ सीनियर एक्टर कुमुद मिश्रा को देखा जा सकता है. इसी के साथ उनकी हीरोइन के चेहरे से भी पर्दा हट गया है.
Photo: Instagram/@vedikapinto
इस फिल्म में एक्ट्रेस वेदिका पिंटो फीमेल लीड का रोल निभाती नजर आने वाली हैं. अगर आपको भी वेदिका देखी-देखी लग रही हैं तो याद दिला दें कि उन्हें सिंगर ऋत्विज के गाने 'लिग्गी' के म्यूजिक वीडियो में देखा गया था.
Photo: Instagram/@vedikapinto
'लिग्गी' गाने में वेदिका ने दुल्हन का रोल निभाया था, जो दिल खोलकर नाचती है. उसकी मस्ती के दौरान उसका पति सो रहा होता है. इस गाने से वेदिका को नै पहचान मिली थी और उन्हें लिग्गी गर्ल का नाम दिया गया था.
Photo: Instagram/@vedikapinto
इसके अलावा वेदिका पिंटो ने एक्टर आदित्य रॉय कपूर संग नेटफ्लिक्स फिल्म 'गुमराह' में भी काम किया है. साथ ही उन्हें 2022 में आई थ्रिलर फिल्म 'ऑपरेशन रोमियो' में भी देखा गया था.
Photo: Instagram/@vedikapinto
'लिग्गी' के अलावा वेदिका को सिंगर अरमान मलिक के गाने 'बस तुझसे प्यार हो' में देखा गया था. वेदिका, एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बढ़िया डांसर भी हैं.
Photo: Instagram/@vedikapinto
पर्सनल लाइफ की बात करें तो वेदिका, जॉनी पिंटो की बेटी हैं, जो हिंदी फिल्म बिजनेस एसोसिएट हैं. वहीं उनकी मां मोनिका सहगल पिंटो एक बैंकर हैं. उनका एक भाई है, जिसका नाम वीर है.
Photo: Instagram/@vedikapinto