25 Jan 2024
फोटो- सोशल मीडिया
रियलिटी डांस शो 'झलक दिखला जा 11' में हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देता दिख रहा है. खासकर शोएब इब्राहिम और धनश्री वर्मा.
आने वाले एपिसोड में दोनों साथ में डांस परफॉर्म करने वाले हैं. इस बार कोरियोग्राफर नहीं, बल्कि दो कंटेस्टेंट्स साथ में परफॉर्म करते दिखेंगे.
सोशल मीडिया पर चैनल अक्सर ही तुछ मजेदार वीडियोज पोस्ट करता है. इस बार मलाइका और अरशद की बातचीत का वीडियो शेयर किया गया है.
शोएब और धनश्री के परफॉर्म करने के बाद जब बारी आती है जजेज से डांस परफॉर्मेंस पर राय लेने की. तो ऋत्विक, मलाइका से एक सवाल करते हैं.
वो पूछते हैं कि एक ओवर में कितनी बॉल्स होती हैं. मलाइका तुरंत कहती हैं, 6 बोल होती हैं. पर अरशद बीच में इंट्रप्ट करते हैं.
अरशद कहते हैं कि एक ही बोल होती है और इतना कहते के साथ वो जोर-जोर से हंसने लगते हैं. उन्हें देख मलाइका की भी हंसी छूट जाती है.
बता दें कि धनश्री के पति चहल क्रिकेटर हैं. पर इन्हें डांस करना बहुत पसंद है. पेशे से धनश्री एक डॉक्टर हैं.