21 Dec
Credit: Rithvikk Dhanjani
टीवी के पॉपुलर एक्टर ऋत्विक धनजानी का नाम अक्सर ही एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा के साथ जुड़ता है. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों साथ हैं.
हाल ही में क्रिस्टल संग रिलेशनशिप के सवाल पर ऋत्विक ने पिंकविला संग बातचीत करते हुए रिएक्ट किया. कहा कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. क्रिस्टल उनके लिए बहुत मायने रखती हैं.
ऋत्विक ने कहा- हमारा ग्रुप में 4-5 लोगों का. बाकी लोगों के बारे में कोई बात करता ही नहीं है, क्योंकि वो एक्टर्स नहीं हैं. तो उनके बारे में ज्यादा बात नहीं होती.
"एक पूरा लड़कियों का ग्रुप है, जिसमें प्रियंका है, क्रिस्टल है, अंकिता और दरशिता है. इनके ग्रुप का एक बहुत जरूरी हिस्सा मैं हूं."
"ये लोग मुझे अपनी सखी बनाकर घूमते हैं, क्योंकि हम सभी कनेक्ट करते हैं उस लेवल पर. क्रिस्टल मेरे दिल का बहुत जरूरी हिस्सा हैं."
"वो मेरी बहुत ही प्यारी दोस्त है. जब भी मैं जिंदगी में कुछ खराब करता हूं तो वही पहली इंसान होती है जिसको उस चीज के बारे में पता चलता है."
"वो मुझे सुनाती है. साथ देती है और सपोर्ट भी करती है. वो इतनी सच्ची इंसान है कि उसने कितनी बार चीजों को लेकर मुझे मुंह पर बोला है."