फैन पर गुस्सा हुए रितेश देशमुख, सेल्फी लेने पहुंचे लड़के का झटका हाथ, VIDEO वायरल

22 June 2025

Credit: INSTAGRAM

20 जून को रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' में लीड एक्ट्रेस के तौर पर जेनेलिया डिसूजा हैं.

रितेश देशमुख हुए गुस्सा

हाल ही में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी, जिसमें जेनेलिया डिसूजा के पति और एक्टर रितेश देशमुख भी पहुंचे थे.

एक्टर रितेश देशमुख अक्सर पैप्स के सामने अच्छे से पेश आते हैं. मगर एक्टर ने इस बार कुछ ऐसा कर दिया है, जो न सिर्फ वायरल है बल्कि लोगों का गुस्सा भी फूट गया है.

दरअसल फिल्म 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे एक्टर पत्नी जेनेलिया का हाथ पकड़ उन्हें फैंस के बीच से स्क्रीनिंग हॉल में ले जा रहे थे.

इस बीच एक छोटा फैन रितेश के पास आता है और उनके साथ सेल्फी के लिए अपना फोन निकाल लेता है. लेकिन रितेश ने उस फैन का हाथ पकड़ नीचे कर दिया और सेल्फी से इनकार कर दिया.

रितेश की इस हरकत के बाद फैन मायूस हो गया. और देखते ही देखते लोगों का एक्टर पर गुस्सा फूट पड़ा. रितेश को अब लोग ताने मार रहे हैं.

रितेश देशमुख का ये वीडियो देखकर लोग उनपर गुस्सा निकाल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इतना एटीट्यूड किस चीज का है?

वहीं एक यूजर ने लिखा- सारे लोग बुराई करना बंद करो, उन्हें कुछ दिक्कत हुई होगी. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- एक ही फैन था, उसे भी मना कर दिया.

बात दें कि हाल ही में रितेश देशमुख को फिल्म हाउसफुल 5 में देखा गया था. जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ मिलकर जमकर कॉमेडी की है.