38 साल की हुईं जेनेलिया, पति रितेश ने बांहों में लेकर किया प्यार, बोले- शर्मिंदा कर देती हो

5 AUG 2025

Photo: Instagram @riteishd

जेनेलिया डिसूजा 5 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं. वो 38 साल की हो गई हैं. इस मौके को पति रितेश देशमुख ने अपने खास मैसेज से और स्पेशल बनाया. 

रितेश का उमड़ा इमोशन

Photo: Instagram @riteishd

रितेश ने जेनेलिया के साथ की अनसीन फोटोज शेयर कीं, जहां वो उन्हें बांहो में लेकर प्यार करते दिखे. वहीं कैप्शन में एक्टर ने अपना दिल खोलकर रख दिया. साथ ही बताया कि कैसे पत्नी उन्हें एम्बैरेस भी करती हैं.

Photo: Instagram @riteishd

रितेश ने लिखा- आज सिर्फ तुम्हारा जन्मदिन नहीं है. ये मुझे याद दिलाने का दिन भी है कि मैं कितना खुशकिस्मत हूं कि तुम्हारे साथ जिंदगी का सफर तय कर रहा हूं. 

तुम एक ऐसी इंसान हो जिसमें बहुत सारी बातें हैं. वो जो मुझे बिना बताए हंसा देती हो, हमारे बच्चों की सबसे प्यारी मां, ऐसी बेटी जो हमेशा प्यार और इज्जत से पेश आती है, और एक दोस्त जो हमेशा साथ देती है.

तुम क्या हो, शायद ही कोई जानता हो लेकिन फिर भी, हर किसी को अपना प्यार और वक्त देती हो. तुम ही हो जो हमारे परिवार को साथ बांधकर रखती हो, चाहे कितनी भी थकी हो, चाहे कोई देखे या न देखे.

तुम कभी भी मुझे शर्मिंदा कर देती हो- अपनी खिंचाई, मजेदार किस्सों और दोस्तों के साथ मेरे बारे में खुलकर हंसी-मजाक करने से. पर सच कहूं, मैं कुछ भी बदलना नहीं चाहता. 

क्योंकि इन सबके बावजूद, तुम्हारा साथ हमेशा मेरे साथ रहता है. तुम मेरी सबसे बड़ी सपोर्टर हो, मेरा सबसे मजबूत सहारा, और वो इंसान जिसे मैं हर बार, हर हालात में देख सकता हूं.

रितेश ने आगे बताया कि कैसे जेनेलिया उन्हें एक बेहतर इंसान बनने के लिए हमेशा इंस्पायर करती हैं. वो चाहते हैं कि पत्नी को दुनिया की सारी खुशियां मिले. वो चैन की नींद सोएं.

रितेश ने अपना प्यार जाहिर करते हुए लिखा- मैं तुम्हें बहुत बहुत प्यार करता हूं मेरी 'बायको' (पत्नी), जितना कह नहीं सकता, लेकिन अपनी पूरी जिंदगी तुम्हें महसूस कराने की कोशिश जरूर करता रहूंगा.