2 2024 10 13T085543277

बाबा सिद्दीकी की हत्या से दुखी रितेश देशमुख, की न्याय की मांग, इमोशनल हुईं संजय दत्त की बहन

AT SVG latest 1

13 OCT

Credit: Social Media

Snapinstaapp 462765703 1095767325240761 4978603137899600281 n 1080

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर ने देशभर के लोगों को झकझोर दिया है. उनकी हत्या के बाद पूरे बॉलीवुड में भी मातम छा गया है. 

बॉलीवुड में छाया मातम

Snapinstaapp 403707372 18282644218197992 8354115208884873816 n 1080

  शनिवार (12 अक्टूबर) की रात बाबा सिद्दीकी पर कई राउंड फायरिंग की गई. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी मौत हो गई. 

Snapinstaapp 458417223 533486459253304 6929202144253221605 n 1080

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख भी सदमे में हैं. रितेश ने X पर पोस्ट शेयर करके बाबा सिद्दीकी की हत्या पर दुख जाहिर किया है और साथ ही न्याय की मांग की है. 

Screenshot 2024 10 13 085240

रितेश देशमुख ने लिखा- बाबा सिद्दीकी जी के निधन की खबर से मैं इतना ज्यादा उदास और शॉक्ड हूं, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया सकता.

Screenshot 2024 10 13 070022

मेरी संवेदनाएं जीशान सिद्दीकी (बाबा सिद्दीकी के बेटे) और उनके परिवार के साथ हैं. भगवान उन्हें इस मुश्किल वक्त से निकलने की हिम्मत दे. अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाना जरूरी है.

Snapinstaapp 445473380 431712236473486 5813936605833891622 n 1080

संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने भी बाबा सिद्दीकी के निधन पर अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने X पर लिखा- बाबा सिद्दीकी के निधन पर मैं हैरान और दुखी हूं.

Screenshot 2024 10 13 085250

बाबा एक राजनीतिक साथी से बढ़कर थे, वो हमारे लिए परिवार की तरह थे. मेरे पिता के लिए बाबा सिद्दीदी एक बेटे की तरह थे और मेरे लिए वो एक भाई और दोस्त थे. हमारे लिए उनका जाना परिवार के किसी सदस्य को खोने जैसा है. 

Snapinstaapp 412734942 18410510425061197 1316631323299616963 n 1080

'मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि उनके परिवार को इस मुश्किल समय में हिम्मत दे और बाबा की आत्मा को शांति मिले. अलविदा, प्यारे भाई'. 

WhatsApp Image 2024 10 13 at 042233 1

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सामने आते ही बॉलीवुड के टॉप स्टार्स सलमान खान, संजय दत्त, जहीर इकबाल अफरा-तफरी में अस्पातल में पहुंचे. सभी काफी दुखी दिखे. 

शिल्पा शेट्टी तो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं. हॉस्पिटल के बाहर शिल्पा की आंखों में आंसू दिखे. हर कोई बाबा सिद्दीकी की हत्या से गहरे सदमे में है. 

Snapinstaapp_video_3C4C078255BA7107C289313B83C307A8_video_dashinit

Snapinstaapp_video_3C4C078255BA7107C289313B83C307A8_video_dashinit