1 May 2025
Credit: Riteish Deshmukh
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख, अजय देवगन संग फिल्म 'रेड 2' में नजर आ रहे हैं. इन्होंने फिल्म में एक विलेन का रोल अदा किया है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब रितेश एक विलेन का किरदार अदा करते नजर आए हों. हाल ही में एक इंटरव्यू में रितेश ने बताया कि उन्होंने पर्दे पर कई तरह के किरदार अदा किए हैं.
रितेश ने कहा- अभी तक जो भी मैंने अपनी लाइफ में फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है, मैंने हर तरह की फिल्में की हैं. फिर वो चाहे कॉमेडी हो या एक्शन फिल्म.
"कई सीरियस रोल भी किए हैं. इसमें मुझे जब विलेन का रोल मिला तो मैंने वो भी किया. किसी फिल्म में मुझे लड़की बनने का मौका मिला तो मैं वो भी बना."
"उस वक्त शायद कोई कर नहीं रहा था. मैं शायद उस जेनरेशन का हिस्सा हूं, जहां इस तरह के रोल कोई करना नहीं चाहता था, पर मैंने किया."
"मैंने अपने करियर में वो चांस लिया. लोगों ने भी मुझे उन किरदारों में पसंद किया. तो मैं अपने फैन्स को लेकर हमेशा से ही शुक्रगुजार रहूंगा."
बता दें कि रितेश देशमुख ने एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा से शादी रचाई थी. दोनों के दो बेटे हैं. रितेश और जेनेलिया की मिसाल हर कपल को दी जाती है.