20 AUG 2025
Photo: Instagram @ramshafarooqui5555/dipti_kshp
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में एक नई फैमिली की एंट्री हुई है. राजस्थानी परिवार के आगमन से शो को नया फ्लेवर मिलने वाला है.
Photo: Instagram @ramshafarooqui5555
लेकिन इस बीच सुनने को मिला है शो से एक किरदार की विदाई होने वाली है. रमशा फारूकी यानी रीटा रिपोर्टर के सिटकॉम शो छोड़ने की अटकलें हैं.
Photo: Instagram @ramshafarooqui5555
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, दीप्ति कश्यप शो को जॉइन कर सकती हैं. वो रीटा रिपोर्टर बनकर फैंस को एंटरटेन करती दिख सकती हैं.
Photo: Instagram @dipti_kshp
सबसे पहले प्रिया आहूजा राजदा ने रीटा रिपोर्टर का रोल प्ले किया था. उनके शो छोड़ने के बाद रमशा फारूकी को शो में लिया गया था. उन्होंने ये रोल अच्छे से निभाया.
Photo: Instagram @ramshafarooqui5555
हालांकि रमशा के शो छोड़ने और दीप्ति की एंट्री को लेकर अभी कोई कंफर्मेशन नहीं की गई है. लेकिन फैंस के बीच शो को लेकर हलचल तेज हो गई है.
Photo: Instagram @ramshafarooqui5555
रीटा रिपोर्टर का किरदार शो में सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. गोकुलधाम सोसायटी के साथ उनका इंट्रैक्शन पसंद किया जाता है.
Photo: Instagram @ramshafarooqui5555
शो आने वाले दिनों का काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. रुपा रतन फैमिली के शो में एंट्री के बाद फैंस को अब दयाबेन के लौटने का इंतजार है.
Photo: Instagram @dipti_kshp