पिंक पानी में नहाई सिंगर, फोटो वायरल
हॉलीवुड सिंगर रीटा ओरा अपनी नई फोटोज की वजह से चर्चा में आ गई हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामफोटोज में रीटा ओरा को पिंक पानी में नहाते देखा जा सकता है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामरीटा की यह फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामनहाने के अलावा रीटा ने वाइन एन्जॉय करते और मधुमक्खियों की देखरेख करते हुए भी फोटोज शेयर की हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामरीटा ओरा हॉलीवुड की फेमस सिंगर हैं. उन्हें अपने गाने लेट यू लव मी के लिए जाना जाता है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामरीटा, मार्वल फिल्म थॉर लव एंड थंडर के डायरेक्टर Taika Waititi को डेट कर रही हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामदोनों को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने शादी कर ली है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामहालांकि यह अभी कंफर्म नहीं हुआ. रीटा ने टायका के बारे कहा था कि वह डायरेक्टर से बहुत प्यार करती हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामरीटा और टायका की कई रोमांटिक फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम