29 JULY
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने बताया है कि ऋषि कपूर कितने स्ट्रिक्ट पिता हुआ करते थे. उनकी वजह से एक्टर को बस में ट्रैवल करना पड़ता था.
रणबीर ने बताया कि ऋषि ने उन्हें पढ़ने विदेश तो भेजा लेकिन इतने खर्च के पैसे नहीं देते थे कि वो ठीक से खा सकें.
रणबीर ने साथ ही कहा कि कपूर खानदान से आने या प्रीविलेज्ड होने का उन्हें कोई फायदा नहीं मिला है. शायद उनकी इसी सख्ती की वजह से वो कुछ सीख पाए हैं.
रणबीर बोले कि ऋषि को लगता था कि रणबीर डेब्यू के लिए बहुत यंग हैं इसलिए उन्हें वापस न्यूयॉर्क भेज दिया था. तब उन्होंने Lee Strasberg Theatre को जॉइन किया था.
रणबीर ने कहा- तब तक मैं वापस आकर काम शुरू करने के लिए बहुत उत्सुक था. मुझे लगा कि मुझे अमेरिका में अकेले रहने का अनुभव मिल गया है.
मेरे पिता ने मुझे बहुत ही टाइट बजट पर रखा था. बेशक, मैं अभी भी एक प्रीविलेज बैकग्राउंड से आता हूं, लेकिन दोपहर और रात के खाने के लिए McD का डॉलर मेन्यू लंच डिनर के जितना था.
लंच के लिए दो डॉलर और रात के खाने के लिए दो डॉलर जैसा था. ये उतना ही सख्त था, भले ही मैं कपूर फैमिली से आता हूं.
उन्होंने कभी इस पर बात नहीं की, लेकिन मुझे लगता है कि वो चाहते थे कि मैं एक स्टूडेंट की तरह जिऊं, न कि किसी सुपरस्टार के बेटे की तरह. शायद ये पैसे की कीमत सिखाने के लिए था.
रणबीर ने बताया कि जब वो संजय लीला भंसाली को असिस्ट कर रहे थे तब भी वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाते थे. क्योंकि ऋषि ने उन्हें पॉकिट मनी देना बंद कर दिया था. वो अपनी कमाई से गुजारा करते थे.