दादू ऋषि कपूर की गोद में राहा, देखकर इमोशनल हुए फैंस, बोले- ये मैजिक कैसे 

15 Feb 2024

Credit: Instagram

आए दिन सोशल मीडिया पर सेलेब्स की एडिटेड पिक्चर्स वायरल होती रहती हैं. पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लाडली बेटी राहा की तस्वीर वायरल हो रही है.

ऋषि कपूर की गोद में राहा 

वायरल फोटो में राहा दादू ऋषि कपूर की गोद में दिख रही हैं. राहा की क्यूटनेस दिल जीत लेने वाली है. वहीं ऋषि कपूर को खुश देखकर ऐसा लग रहा जैसे बस वो इसी लम्हे का इंतजार रहे थे.

ऋषि कपूर और राहा को साथ देखकर हर कोई हैरान है. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर ये हुआ कैसे? 

कैसे दोनों की फोटोज को एडिट करके एक खूबसूरत तस्वीर में बदल दिया गया. वो खूबसूरती फोटो जिसे देखते हुए लोगों का मन नहीं भर रहा है.

अब बताते हैं कि आखिर कैसे ऋषि कपूर और राहा की फोटो को एडिट करके मैजिक क्रिएट किया गया है. इस प्यारी सी फोटो को बनाने के लिए AI का यूज किया गया है.

इसके लिए सबसे पहले ऋषि और नीतू कपूर की एक पुरानी फोटो ली गई, जिसमें दोनों साथ पोज देते दिख रहे हैं. इसके बाद नीतू कपूर को हटाकर इसमें राहा की तस्वीर जोड़ दी गई.

राहा और ऋषि कपूर की फोटो बनाने वाले का नाम अनुज शर्मा है. अनुज एक एडिटर और कंटेंट क्रिएटर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 55 हजार फॉलोअर्स हैं. अनुज ने अपनी क्रिएटिविटी से ऋषि कपूर और राहा को साथ ला दिया, जिसे देखकर फैंस इमोशनल हो गए हैं.

इससे पहले भी राहा की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो दादू ऋषि कपूर की गोद में दिख रही थीं. राहा को ऋषि कपूर की गोद में देखकर नीतू कपूर और सोनी राजदान दोनों इमोशनल हो गई थीं.