44 की उम्र में हीरोइन बनी कपूर खानदान की बेटी, सेट पर नहीं रुके आंसू-घबराईं मां, बोलीं- जब पापा...

9 July 2025

Credit: Riddhima Kapoor Instagram

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की लाडली बेटी रिद्धिमा कपूर जल्द ही अपना बिग स्क्रीन डेब्यू करने जा रही हैं. इससे पहले वो ओटीटी शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' में दिख चुकी हैं. 

क्यों रोईं रिद्धिमा?

Credit: Riddhima Kapoor Instagram

रिद्धिमा कपूर अपकमिंग फिल्म में कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा संग नजर आएंगी. उनकी मां नीतू कपूर भी फिल्म में अहम रोल में दिखाई देंगी. 

Credit: Riddhima Kapoor Instagram

कपिल और मां नीतू कपूर संग फिल्म की 40 दिन तक शूटिंग करने के बाद रिद्धिमा कपूर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने कहा कि अब वो अपनी मां से पहले से ज्यादा कनेक्टेड महसूस करती हैं. 

Credit: Riddhima Kapoor Instagram

ईटाइम्स संग बातचीत में रिद्धिमा कपूर ने कहा कि वो कभी भी आसानी से पब्लिक में रोती नहीं हैं. लेकिन एक सीन के दौरान उनका ब्रेकडाउन हो गया था. उन्हें रोता देख मां नीतू भी घबरा गई थीं.

Credit: Riddhima Kapoor Instagram

रिद्धिमा बोलीं- ये फिल्म इमोशन्स की रोलर कोस्टर राइड रही है. एक सीन ऐसा था जिसने मुझे तोड़ दिया था. मैं वैसी इंसान नहीं हूं, जो आसानी से रोने लगे. मैं ना ही लोगों के सामने अपना दर्द दिखाती हूं.

Credit: Riddhima Kapoor Instagram

'जब किसी बात से दिल दुखता है तो मैं अकेले में रो लेती हूं और फिर खुद ही संभल जाती हूं.  आखिरी बार मैं ओपनली तब रोई थी जब पापा चले गए थे.'

Credit: Riddhima Kapoor Instagram

'लेकिन फिल्म के एक सीन में बिना किसी ग्लीसरीन के मैं रो गई थी.  मेरे इमोशन्स बहुत रियल थे. मां ने मुझे ऐसे देखा तो वो खुद सहम गई थीं.' 

Credit: Riddhima Kapoor Instagram

रिद्धिमा ने बताया कि उनके एक्टिंग डेब्यू को लेकर उन्हें भाई रणबीर से बहुत ज्यादा सपोर्ट मिला है. रिद्धिमा बोलीं- रणबीर को जब पता चला कि मैं फिल्म कर रही हूं, तो वह बहुत खुश हो गया था.

Credit: Riddhima Kapoor Instagram

'उसकी राय जानने के लिए मैं अक्सर उसे अपने लुक्स की तस्वीरें और सीन्स के क्लिप्स भेजती थी.' बता दें कि फैंस भी रिद्धिमा की डेब्यू फिल्म के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.  

Credit: Riddhima Kapoor Instagram