30 December 2022 Source - Instagram

क्यों ऋषभ पंत संग टूटा था उर्वशी का रिश्ता, माफी मांगी फिर भी इश्क रह गया अधूरा

30 दिसंबर को टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक्सीटेंड हो गया. हालांकि, हादसे में वो बाल-बाल बच गए हैं. 


ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उर्वशी रौतेला ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिससे एक बार फिर उनका नाम ऋषभ पंत से जोड़ा जा रहा है. 


तस्वीर शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा, दुआ कर रही हूं. इसे पढ़कर हर कोई समझ गया कि उर्वशी ने ये ऋषभ पंत के लिए ही लिखा है. 


खैर, ये पहला मौका नहीं है जब ऋषभ पंत संग उर्वशी का नाम जोड़ा गया. इससे पहले भी कई दफा ऐसा हो चुका है. 


उर्वशी ने इंटरव्यू में कहा था कि मिस्टर RP उनसे मिलने आए थे, उन्होंने 10 घंटे तक इंतजार किया, 17 कॉल भी की. पर वो सो रही थीं. इसलिए उनसे मिल नहीं पाईं. 


 इसके बाद ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि मेरा पीछा छोड़ दो बहन. 


ऋषभ पंत की बात का जवाब देते हुए उर्वशी ने कहा कि छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए. हालांकि, इसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत से माफी भी मांगी. 


इन सारी बातों के बीच उर्वशी रौतेल टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया भी पहुंची थीं. 


अब ये इत्तेफाक है या कुछ और... जब-जब ऋषभ पंत हेडलाइंस में आते हैं, उर्वशी का नाम उनसे खुद ब खुद जुड़ जाता है.