'भारत का वीर पुत्रः महाराणा प्रताप' से घर-घर में पॉपुलर हुए शरद मल्होत्रा चर्चा में आ गए हैं. एक्टर की पत्नी और एक्ट्रेस रिप्सी भाटिया प्रेग्नेंट हैं.
शरद-रिप्सी ने दी गुडन्यूज
दोनों ही जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. रिप्सी एक्स्पेक्ट कर रही हैं. हालांकि, यह पता नहीं लग पाया है कि आखिर वह कितने महीने प्रेग्नेंट हैं.
साथ ही शरद और रिप्सी की ओर से भी अभी तक प्रेग्नेंसी की खबर को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.
पर फैन्स इस न्यूज को सुनकर एक्साइटेड जरूर हो गए हैं कि शरद और रिप्सी जल्द ही गुडन्यूज देने वाले हैं.
कपल के घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं. फैन्स के लिए यह एक शानदार न्यूज है.
बता दें कि कुछ महीनों पहले शरद और रिप्सी के बीच अनबन रहने की बात सामने आई थी.
कहा यहां तक जा रहा था कि दोनों तलाक ले रहे हैं और काफी समय से अलग रह रहे हैं. पर बाद में शरद ने क्लियर किया कि ऐसा कुछ नहीं है. दोनों साथ हैं.