9 April 2023 PC: Instagram

रिंकू सिंह ने दनादन जड़े सिक्स, झूम उठा 'पठान', सुहाना-अनन्या ने किया चीयर

रिंकू से इम्प्रेस बॉलीवुड

इन दिनों स्पोर्ट्स लवर्स के बीच IPL की धूम है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से हरा दिया है.

Pic Credit: Getty Images

लेकिन कोलकाता को मिली इस शानदार जीत के हीरो क्रिकेटर रिंकू सिंह रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में लगातार पांच सिक्स मारकर सबको हैरान कर दिया. 

Pic Credit: Getty Images

उनकी इस विस्फोटक पारी से पूरे स्टेडियम का मौसम बिगड़ गया. खुद शाहरुख खान उनकी इस बल्लेबाजी के कायल होते दिखे. 

Pic Credit: Getty Images

शाहरुख ने रिंकू के लगातार लगाए पांच सिक्सेज से इम्प्रेस होकर एक ऐसा ट्वीट किया, जहां उन्होंने क्रिकेटर को 'पठान' ही बता दिया.

Pic Credit: Getty Images

शाहरुख ने ट्वीट में लिखा- झूमे जो रिंकू!!! मेरा बच्चा और नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर तुम सब इस जीत के हकदार हो. याद रखना विश्वास ही सब कुछ है. 

Pic Credit: Getty Images

शाहरुख ने रिंकू को बधाई देते हुए, पठान फिल्म की अपनी ही फोटो में प्लेयर की फोटो को एडिट कर शाबाशी दी. 

Pic Credit: Getty Images
Pic Credit: Getty Images

बॉलावुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी रिंकू की फोटो शेयर कर उन्हें इस अचीवमेंट पर बधाई दी. 

Pic Credit: Getty Images

रिंकू की इस उपलब्धि पर सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, फैंस भी झूम उठे हैं. हर कोई उन्हें इस एतिहासिक मोमेंट के लिए विश कर रहा है.

Pic Credit: Getty Images