इन दिनों स्पोर्ट्स लवर्स के बीच IPL की धूम है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से हरा दिया है.
लेकिन कोलकाता को मिली इस शानदार जीत के हीरो क्रिकेटर रिंकू सिंह रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में लगातार पांच सिक्स मारकर सबको हैरान कर दिया.
उनकी इस विस्फोटक पारी से पूरे स्टेडियम का मौसम बिगड़ गया. खुद शाहरुख खान उनकी इस बल्लेबाजी के कायल होते दिखे.
Pic Credit: Getty Imagesशाहरुख ने रिंकू के लगातार लगाए पांच सिक्सेज से इम्प्रेस होकर एक ऐसा ट्वीट किया, जहां उन्होंने क्रिकेटर को 'पठान' ही बता दिया.
Pic Credit: Getty Imagesशाहरुख ने ट्वीट में लिखा- झूमे जो रिंकू!!! मेरा बच्चा और नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर तुम सब इस जीत के हकदार हो. याद रखना विश्वास ही सब कुछ है.
Pic Credit: Getty Imagesशाहरुख ने रिंकू को बधाई देते हुए, पठान फिल्म की अपनी ही फोटो में प्लेयर की फोटो को एडिट कर शाबाशी दी.
Pic Credit: Getty Imagesबॉलावुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी रिंकू की फोटो शेयर कर उन्हें इस अचीवमेंट पर बधाई दी.
रिंकू की इस उपलब्धि पर सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, फैंस भी झूम उठे हैं. हर कोई उन्हें इस एतिहासिक मोमेंट के लिए विश कर रहा है.
Pic Credit: Getty Images