27 July 2025
Photo: Instagram @twinklerkhanna
पूर्व एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने बहन रिंकी खन्ना को बर्थडे विश किया है. रिंकी, 50 साल की हो गई हैं. ऐसे में ट्विंकल ने उनकी एक अनदेखी फोटो शेयर की है.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
रिंकी अपने पति समीर सरन के साथ नजर आ रही हैं. इसी के साथ ट्विंकल ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें रिंकी, मां डिंपल कपाड़िया की गोद में बैठी दिख रही हैं.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
ट्विंकल ने फोटो शेयर करते हुए 'हैप्पी बर्थडे सिस्टर' का टैग लगाया है. लिखा है कि 50 साल इतने शानदार रहे, यकीन नहीं होता है.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
रिंकी के सामने केक रखा है और उसपर भी 'हैप्पी बर्थडे' लिखा हुआ है. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि ये हाल-फिलहाल की ही फोटो है.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
शायद, रिंकी अपने पूरे परिवार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए रेस्त्रां में गई थीं, जहां की ये फोटो है. हालांकि, दोनों में से एक भी बेटी रिंकी के साथ नजर नहीं आ रही है.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
बता दें कि राजेश खन्ना की रिंकी छोटी बेटी हैं. इन्होंने साल 1999 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म का नाम था 'प्यार में कभी कभी'.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बुरी तरह पिटी थी. हालांकि, ये और भी कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन शादी के बाद इन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली थी.
Photo: Instagram @twinklerkhanna