19 June 2024
Credit: Rimi Sen
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने साल 2003 में 'हंगामा' फिल्म से डेब्यू किया था. आज के समय में रिमी बड़े पर्दे से गायब हैं. इन्हें कुछ काम भी ऑफर नहीं हो रहा है.
रिमी ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो अपनी अदाओं से मर्दा उड़ा दिया था. तहलका मचा दिया था. पर धीरे-धीरे ये कम फिल्मों में नजर आने लगीं.
फिर सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में ये नजर आईं. रिमी ने नवभारत टाइम्स संग बातचीत में बताया कि उन्हें 7 हफ्तों के 2 करोड़ रुपये ऑफर हुए थे, इसलिए उन्होंने ये शो किया था.
उस समय रिमी को काम नहीं मिल रहा था. ऐसे में जब पैसों की जरूरत पड़ी तो रिमी ने सलमान का रियलिटी शो ही कर डाला था. अभी भी रिमी के पास काम नहीं है.
साल 2011 से रिमी ने स्क्रीन से दूरी बनाई हुई है. रिमी ने इंटरव्यू में बताया कि वो खुद अपना करियर बर्बाद करने की जिम्मेदार हैं.
रिमी ने कहा- मैं जब कोलकाता से मुंबई आई थी तो मेरे पास काम करने के लिए कुछ नहीं था. पर मैंने भगवान पर भरोसा रखा. उन्होंने दिया भी.
"नसीब में अगर होता है तो मिलता है. मेरी गलती रही कि मैंने खुद का पीआर ढंग से नहीं किया. मैंने अपना करियर बर्बाद किया."
"अगर तुम्हें अपना टैलेंट बेचना नहीं आएगा तो तुम्हारी लाइफ में कुछ नहीं हो सकता, चाहे वो किसी भी फील्ड में हो. इसलिए करियर खराब करने की जिम्मेदार मैं खुद हूं."