13 साल से काम ढूंढ रही एक्ट्रेस, नहीं मिला तो शुरू किया बिजनेस, कमा रही करोड़ों

19 June 2024

Credit: Rimi Sen

एक समय आया था जब रिमी सेन की फैन फॉलोइंग में काफी बढ़ोतरी देखी गई थी. मासूमियत पर फैन्स दिल हार बैठे थे. पर पिछले 13 सालों से रिमी स्क्रीन से दूर हैं.

13 साल से काम ढूंढ रहीं रिमी

इस दौरान रिमी ने कई प्रोड्यूसर्स से काम भी मांगा, लेकिन वो सफल नहीं हो पाईं. हाल ही में नवभारत टाइम्स संग बातचीत में रिमी ने 13 साल से स्क्रीन से दूरी की वजह बताई. 

रिमी ने कहा- साल 2016 में मैंने सोचा कि बिना पैसे कमाए तो काम नहीं चल पाएगा. ऐसे में मैंने अपनी सेविंग्स प्रोडक्शन हाउस बनाने में लगा दीं. 

"मैंने 'बुधिया सिंह-बॉर्न टू रन' प्रोड्यूस की थी. मैंने आज भी अपने प्रोडक्शन हाउस को एकदम लो प्रोफाइल रखा हुआ है. पीआर इसका मैं नहीं करती हूं."

रिमी पब्लिक इवेंट्स में भी कम नजर आती हैं. एयरपोर्ट वगैराह पर बहुत कम स्पॉट होती हैं. बता दें कि आजकल रिमी 2 साल पुराने 4.40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के एक केस को लेकर चर्चा में हैं. 

इसमें उन्होंने मुंबई के एक बिजनेसमैन के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. हालांकि. इसपर अभी और कुछ भी नया अपडेट नहीं आय़ा है. पर सीआईडी इसकी जांच कर रही है.

बता दें कि रिमी सेन को आखिरी बार सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में देखा गया था. 7 हफ्तों के लिए इन्हें 2 करोड़ रुपये ऑफर हुए थे.