4 Mar 2024
Credit: Instagram
भले ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन खत्म हो चुका है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब तक इवेंट की फोटोज शेयर हो रही हैं.
तीन दिन तक चले इस सेलिब्रेशन का हिस्सा लगभग पूरा बॉलीवुड बना. वहीं विदेशी हस्तियों ने भी यहां बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.
जश्न के माहौल को देखते हुए कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर बस आप यही कहेंगे कि ये कब हुआ?
ऐसा रिएक्शन आना वाजिब भी है, क्योंकि कॉमेडियन इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना के साथ पोज देते दिख रहे हैं.
सिर्फ सुनील ग्रोवर ही नहीं, बल्कि तस्वीर में रिहाना के साथ कपिल शर्मा भी नजर आ रहे हैं. रिहाना ने अपना एक हाथ सुनील के कंधे पर रखा हुआ है और दूसरा कपिल के कंधे पर.
ये तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा रिहाना के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. इसलिए रिहाना इतना चिल करते हुए दोनों के साथ पोज दे रही हैं.
वैसे बॉन्ड का पता नहीं, लेकिन हां इस तस्वीर का सच जरूर बता देते हैं. सुनील ग्रोवर, कपिल और रिहाना की ये फोटो एडिटेड है.
सुनील ने एडिटेड पिक शेयर करते हुए लिखा- हाहाहा. फैंस भी कॉमेडियन की फोटो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा- किस्मत भाई साहब किस्मत. दूसरे ने लिखा- बेस्ट वन.
कई फैंस ने लिखा कपिल भाई का कैमरा देखो कैमरा. कुछ ने कहा- ये देखकर मजा आ गया सुनील भाई. वहीं कुछ ने लिखा- कोई पिक को एडिटेड नहीं कहेगा. बाकी सच तो आपको पता है.