2 Mar 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना की धमाकेदार परफॉर्मेंस की हर ओर चर्चा हो रही है.
रिहाना ने जिस एनर्जी और खूबसूरती के साथ अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म किया, उसने लोगों का दिल जीत लिया.
सोशल मीडिया पर रिहाना की परफॉर्मेंस के वीडियोज छाए हुए हैं. इस दौरान इंटरनेट पर उनकी एक फोटो भी वायरल हो रही है.
वायरल फोटो में उनकी फटी हुई आउटफिट दिख रही है. अनंत-राधिका प्री-वेडिंग फंक्शन में डांस करते हुए रिहाना की ड्रेस फट गई.
यहां हैरानी वाली बात ये है कि ड्रेस फटने के बावजूद उनका कॉन्फिडेंस नहीं हिला और वो उसी जोश के साथ परफॉर्म करती रहीं.
दुनियाभर में रिहाना का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है और अंबानी के फंक्शन में उन्होंने फटी हुई आउटफिट के साथ शो जारी रखा.
रिहाना का यही बड़प्पन बताता है कि वो जिस मुकाम पर हैं, वहां होने की पूरी हकदार हैं. ईस्ट और वेस्ट, रिहाना इज दा बेस्ट.