कमर में कोट बांधकर मेट गाला में आई अरबपत‍ि सिंगर! तीसरी बार बनेगी मां, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

6 May 2025

Credit: Reuters\ AP

अरबपति पॉप स्टार रिहाना ने 'मेट गाला 2025' में धमाकेदार एंट्री मारी. उन्होंने अपने स्वैग और किलर लुक से फैंस का दिल जीत लिया. 

तीसरी बार मां बनेंगी रिहाना

Credit: Credit name

मेट गाला में रिहाना ने अपनी प्रेग्नेंसी को कंफर्म किया. वो तीसरी बार मां बनने वाली हैं. रेड कारपेट पर अरबपति सिंगर ने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया.

रिहाना कस्टम गाउन में दिखाई दीं, जिसे सूट की तरह डिजाइन किया गया. सूट स्टाइल गाउन के साथ रिहाना ने पोल्का डॉट शॉर्ट टाई को टीमअप किया. 

गाउन में कोट स्टाइल स्लिट स्कर्ट अटैच्ड है. रिहाना ने शॉर्ट ब्लेजर और बिग साइज हैट के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. सिंगर ने अपने बॉस लेडी लुक को फेमिनिन टच दिया. 

रिहाना का बॉस लेडी लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर रिहाना की तस्वीरें छाई हुई हैं. उन्होंने फुल टशन में रेड कारपेट पर जलवे बिखेरे. 

बता दें कि रिहाना और उनके पार्टनर A$AP Rocky ने 2022 में पहले बेटे का वेलकम किया था. इसके बाद 2023 में कपल के दूसरे बच्चे का जन्म हुआ था. 

अब रिहाना और A$AP Rocky तीसरी बार पेरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. कपल को दुनियाभर के फैंस से बधाइयां और प्यार मिल रहा है.