2 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की पहली रात धमाकेदार रही. इस शाम को और रंगीन हॉलीवुड की पॉप सिंगर रिहाना ने अपनी धुआंधार परफॉरमेंस से बनाया.
रिहाना ने जामनगर में शुक्रवार की शाम कॉन्सर्ट किया. यहां बॉलीवुड, स्पोर्ट्स के सेलेब्स और कई बड़े बिजनेसमैन मौजूद थे. सभी के लिए रिहाना ने जबरदस्त शो प्रेजेंट किया. वो नंगे पैर डांस करती दिखीं.
ये पहली बार था जब रिहाना ने भारत में परफॉरमेंस दी. सिंगर के इस इवेंट से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें उन्हें गाना गाते हुए, बढ़िया डांस मूव्स करते देखा जा सकता है.
रिहाना ने अनंत और राधिका की जोड़ी को उनकी होने वाली शादी के लिए बधाई भी दी. इतना ही नहीं, सिंगर ने अंबानी परिवार के साथ भी स्टेज पर डांस किया.
रिहाना के साथ स्टेज पर नीता अंबानी, राधिका मर्चेंट, श्लोका मेहता, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी नजर आए. सिंगर के चेहरे पर भी खुशी देखने लायक थी.
होने वाले दूल्हे अनंत अंबानी के साथ रिहाना को डांस करते भी देखा गया. इतना ही नहीं, अंबानी परिवार के बाकी सदस्यों ने भी सिंगर के साथ कदम से कदम मिलाए.
अंबानी परिवार ने रिहाना के परफॉरमेंस के बाद उन्हें सम्मानित भी किया. उनकी यादगार परफॉरमेंस का लुत्फ सेलिब्रेशन में पहुंचे सभी सितारों ने उठाया. फैंस भी रिहाना के वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं.
रिहाना, शनिवार सुबह जामनगर से अमेरिका रवाना हो गईं. जाते-जाते उन्होंने कहा कि वो वो भारत से प्यार करती हैं और वो भारत वापस आना चाहती हैं. ये उनका बेस्ट शो था.
जाहिर है कि रिहाना की इस परफॉरमेंस को सालों तक याद रखा जाएगा. सिंगर के वायरल वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. एयरपोर्ट पर लोगों के साथ उनके व्यवहार की भी तारीफ हो रही है.