मराठी गाने पर जाह्नवी संग थिरकीं रिहाना, जमकर लगाए ठुमके, Video वायरल

2 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

पॉप सिंगर रिहाना ने भारतीय सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है. सिंगर ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में स्पेशल परफॉरमेंस दी.

रिहाना का जाह्नवी संग डांस

सोशल मीडिया पर हर तरफ रिहाना के परफॉरमेंस के वीडियो छाए हुए हैं. रिहाना ने अपने फेमस गानों डायमंड और ऑल ऑफ द लाइट्स संग अन्य को गाया और उनपर डांस किया. 

1 मार्च की शाम रिहाना ने अपनी परफॉरमेंस से खूब समा बांधा. इस बीच उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें सिंगर को बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ नाचते देखा जा सकता है.

वीडियो में जाह्नवी की फिल्म 'धड़क' का गाना झिंगाट सुना जा सकता है. गाने पर जाह्नवी कपूर के साथ रिहाना खूब ठुमके लगा रही हैं. दोनों की मस्ती देखने लायक है.

जाह्नवी और रिहाना के चेहरे से साफ है कि वो दोनों ही अपना वक्त काफी एन्जॉय कर रही हैं. ये वीडियो आते ही इंटरनेट पर छा गया है.

फैंस भी दोनों स्टार्स को साथ देख बेहद उत्साहित हो गए हैं. कुछ रिहाना की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ जाह्नवी पर प्यार लुटा रहे हैं. कहना होगा कि ये मोमेंट आइकॉनिक तो जरूर था.

अपनी दमदार परफॉरमेंस और सेलेब्स के साथ मस्ती के बाद रिहाना घर रवाना हो गई है. जामनगर एयरपोर्ट पर उन्होंने पुलिस के साथ-साथ पैपराजी संग भी पोज किया.