इंटीमेट सीन्स से 'रोबोट बहू' ने की तौबा, बोलीं- नहीं करना वो काम, जो पापा न देख सकें

16 Aug 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित अपने बिंदास अंदाज के लिए फेमस हैं. उनके मुताबिक, कभी ऐसी सिचुएशन आई नहीं कि उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़े.

रिद्धिमा की लिमिटेशंस

Filmymantra को दिए इंटरव्यू में रिद्धिमा ने कहा अगर उनके साथ ऐसी हरकत होती तो वो उस इंसान का नाम तक ले लेती. ऐसी घटनाओं से वो चिढ़ती हैं.

एक्ट्रेस बोलीं- मेरे साथ इसलिए भी ऐसा कुछ नहीं हुआ क्योंकि मैं शुरू से मुंबई की लड़की रही हूं. कभी नहीं सोचा मुझे हर कीमत पर ये काम करना है. मैं प्रोटेक्टिव माहौल में रही हूं.

किसी को मुझसे वो सवाल पूछने की हिम्मत नहीं हुई. या शायद कभी हो सकता है किसी ने मुझे इसी वजह से कोई रोल ना दिया हो.

रिद्धिमा ने माना कि काम को लेकर उनकी कुछ लिमिटेशन हैं. वो बेवजह के लव मेकिंग सीन्स नहीं करना चाहती हैं.

एक्ट्रेस ने कहा- मुझे नहीं करने अनावश्यक मेक आउट सीन, पता नहीं शूट होकर कैसे दिखेगा, मैं ऐसा काम करना चाहती हूं तो पिता देख सकें.

मेरे खुद के भी काफी लिमिटेशन हैं. मैं सबसे अच्छी डांसर नहीं हूं. कभी हमारी इंडस्ट्री में प्रैक्टिस के 2 दिन दिए जाते हैं. रिजेक्शन मैं आए दिन झेलती हूं. कई लोग रूड हुए हैं.

फर्क है कि एक जमाना था जब हम लाइन में खड़े रहते थे ऑडिशन के लिए. आज ऐसा नहीं है हमें बहुत इज्जत के साथ बुलाया जाता है. यही ग्रोथ है.

रिद्धिमा को शो 'बहू हमारी रजनीकांत' से लाइमलाइट मिली थी. इसके बाद वो रियलिटी शोज में दिखीं. फैंस को उनके लौटने का इंतजार है.