16 Aug 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित अपने काम से ज्यादा शादी-अफेयर को लेकर चर्चा में रहती हैं.
उनका नाम अक्सर क्रिकेटर शुभमन गिल संग जुड़ता है. हालांकि दोनों के बीच कोई एंगल नहीं है.
अब एक इंटरव्यू में रिद्धिमा ने बताया कि उन्हें शादी या डेट करने के लिए कोई अच्छा इंसान नहीं मिल रहा है.
वो कहती हैं- मैं सोचती थी क्या दिक्कत है क्यों मुझे कोई अच्छा इंसान नहीं मिल रहा है. फिर मैंने महसूस किया अच्छे मर्द ही नहीं हैं शायद.
उनमें एक ऐसी महिला के साथ रहने का दम ही नहीं है जो स्ट्रॉन्ग है. जो अपना काम कर रही है.
कई लोग हैं जो सामने वाले को डोमिनेट करना चाहते हैं. मेरे लिए ये मर्दानगी नहीं है. ऐसों के साथ नहीं रहना.
इंटरव्यू के दौरान रिद्दिमा ने अपने मेल रजनीकांत को जल्द उनकी लाइफ आने को कहा.
रिद्धिमा ने टीवी शो 'बहू हमारी रजनीकांत' में काम किया थ. इसमें वो रोबोट बहू के नाम से फेमस हुईं.
इसके बाद एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी 9 में दिखीं. वो सेकंड रनरअप रहीं. फिर बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनीं.