3 साल से स्क्रीन से गायब एक्ट्रेस, सेट पर हुआ था मेंटल हैरेसमेंट, बोली- मैं अकेली...

5 May 2024

क्रेडिट- रिद्धिमा पंडित

'बहू हमारी रजनीकांत' से घर-घर में पॉपुलर हुईं रिद्धिमा पंडित ने शॉकिंग खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि वो पिछले 3 साल से स्क्रीन से दूर हैं.

एक्ट्रेस का खुलासा

कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने 'शुभ शगुन' के सेट पर उनके साथ होने वाली बदतमीजी और हैरेसमेंट के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था. 

अब रिद्धिमा ने भी कुछ इसी तरह का घटा वाकया रिवील किया है. एक्ट्रेस का कहना है कि उनके साथ भी सेट पर मेंटल हैरेसमेंट हो चुका है. 

रिद्धिमा ने कहा- मेरे भी एक शो में मेरे साथ मेंटल हैरेसमेंट हुआ. दुख की बात ये है कि ये हर किसी के साथ होता है, पर लोग इसके बारे में बात नहीं करते हैं. 

"टीवी के सेट पर अब्यूज होता है. मैं किसी का नाम तो नहीं लूंगी, लेकिन एक शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर ने मेरे साथ बदतमीजी की थी."

"मैं सेट पर थी और मेरी मां बीमार थीं. वो अस्पताल में भी एडमिट थीं. लेकिन उसने मुझे मां के पास नहीं जाने दिया था. कहा कि पहले शूटिंग पूरी करो, इसके बाद जाना."

बता दें कि रिद्धिमा और कृष्णा के अलावा भी इंडस्ट्री में कई एक्टर्स हैं, जिन्हें मेंटली हैरेस किया गया है, लेकिन किसी ने इसके बारे में बात नहीं की है.