16 Aug 2024
Credit: Ridhima Pandit
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित का नाम काफी समय से क्रिकेटर शुभमन गिल संग जुड़ रहा है. हालांकि, कई बार उन्होंने कहा है कि दोनों एक-दूसरे से मिले तक नहीं.
पर फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों डेट कर रहे हैं और शादी भी करेंगे. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में रिद्धिमा ने शुभमन गिल को 'क्यूट' और 'हार्टथ्रोब' बताया.
रिद्धिमा और शुभमन को लेकर एक बार फिर चर्चाएं होने लगी हैं कि दोनों साथ हैं. रिद्धिमा ने कहीं न कहीं इशारा किया है कि शुभमन के प्यार में एक्ट्रेस हैं.
जब रिद्धिमा, शुभमन को 'क्यूट' बता रही थीं तो वो काफी ब्लश भी करती दिख रही थीं. रिद्धिमा ने कहा- शुभमन के लिए मैंने दो शब्द बोल दिए.
"और क्या बोलूं. मुझे लगता है कि ये शब्द उनके लिए काफी हैं." रिद्धिमा ने कहा कि ये दो शब्द मैंने बोल दिए, लोगों को शायद तड़कती-भड़कती हेडलाइन्स मिल गईं.
बता दें कि रिद्धिमा को आखिरी बार 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो में देखा गया था. उसके बाद से ही वो स्क्रीन से गायब नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस शो तो नहीं जीत पाई थीं, लेकिन लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों को उन्होंने जरूर जीता है. रिद्धिमा काम की तलाश में हैं. अच्छा प्रोजेक्ट मिला तो रूर कमबैक करना चाहती हैं.