shubman ridhima 1

शुभमन गिल के लिए धड़का TV एक्ट्रेस का दिल, बताया 'क्यूट', बनेगी दुल्हन?

AT SVG latest 1

16 Aug 2024

Credit: Ridhima Pandit

Ridhima 9

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित का नाम काफी समय से क्रिकेटर शुभमन गिल संग जुड़ रहा है. हालांकि, कई बार उन्होंने कहा है कि दोनों एक-दूसरे से मिले तक नहीं.

शादी करेंगी रिद्धिमा?

Ridhima 11

पर फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों डेट कर रहे हैं और शादी भी करेंगे. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में रिद्धिमा ने शुभमन गिल को 'क्यूट' और 'हार्टथ्रोब' बताया.

ridhima

रिद्धिमा और शुभमन को लेकर एक बार फिर चर्चाएं होने लगी हैं कि दोनों साथ हैं. रिद्धिमा ने कहीं न कहीं इशारा किया है कि शुभमन के प्यार में एक्ट्रेस हैं. 

Ridhima 4

जब रिद्धिमा, शुभमन को 'क्यूट' बता रही थीं तो वो काफी ब्लश भी करती दिख रही थीं. रिद्धिमा ने कहा- शुभमन के लिए मैंने दो शब्द बोल दिए. 

Ridhima 5

"और क्या बोलूं. मुझे लगता है कि ये शब्द उनके लिए काफी हैं." रिद्धिमा ने कहा कि ये दो शब्द मैंने बोल दिए, लोगों को शायद तड़कती-भड़कती हेडलाइन्स मिल गईं. 

Ridhima 12

बता दें कि रिद्धिमा को आखिरी बार 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो में देखा गया था. उसके बाद से ही वो स्क्रीन से गायब नजर आ रही हैं. 

Ridhima 3

एक्ट्रेस शो तो नहीं जीत पाई थीं, लेकिन लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों को उन्होंने जरूर जीता है. रिद्धिमा काम की तलाश में हैं. अच्छा प्रोजेक्ट मिला तो रूर कमबैक करना चाहती हैं.