'हीरोइन पर एसिड डालो', जब मेकर्स ने एक्ट्रेस से कहा, हुई लड़ाई

11 Oct 2023

Credit: @iridhidogra

रिद्धि डोगरा इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में निभाए गए उनके किरदार को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की बहुत तारीफ हो रही है.

एक्ट्रेस ने किया खुलासा

रिद्धि ने फिल्मों में आने से पहले कई टीवी शोज में भी काम किया है. हाल ही में हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया. 

उन्होंने बताया, 'एक शो था जिसमें मैं नेगेटिव रोल प्ले कर रही थी. उस दौरान शो के मेकर्स ने मुझे एक सीन में हीरोइन पर एसिड फेंकने को कहा और इसके बाद मेरी इस बात को लेकर पूरे चैनल से लड़ाई हो गई.'

रिद्धि बताती हैं, 'मैंने शो के मेकर्स से कहा कि मैं ये सीन शूट नहीं करूंगी क्योंकि ये टीवी पर दिखाया जाएगा और ऐसी चीजें लोगों को गलत काम करने का बढ़ावा देगी.'

उन्होंने कहा-'मेकर्स को लगता था कि मैं ये सीन इसलिए नहीं कर रही क्योंकि मैं स्क्रीन पर बुरी दिखना नहीं चाहती पर ऐसा नहीं है मैं 50 चीजें कर सकती हूं बुरा दिखने के लिए पर इस तरह के गलत सीन नहीं कर सकती.'

रिद्धि डोगरा के टीवी एक्ट्रेस होने पर सवाल उठाए जाते रहे हैं. टीवी इंडस्ट्री में काम करने पर उनहोए कहा, 'पहली बात तो मैं अच्छे पैसे कमा रही हूं और दूसरा आगे बढ़ने के लिए बदलाव करना भी जरूरी होता है.'

रिद्धि ने अपने करियर में 'मर्यादा-लेकिन कब तक','दीया और बाती हम' जैसे सीरियल किए. इसके अलावा वो 'नच बलिए 6' और 'खतरों के खिलाड़ी 6' जैसे रिएलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. 

पर्सनल लाइफ की बात करें, तो रिद्धि ने साल 2011 में एक्टर राकेश बापत से शादी की थी. 2019 में दोनों अलग हुए और उनका तलाक हो गया.

करियर की बात करें, तो रिद्धि डोगरा हाल ही में फिल्म 'जवान' और वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज 2' में नजर आई थी. जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में भी वो दिखाई देंगी.