फिल्म 'जवान' में अपने कावेरी अम्मा के किरदार को निभाकर एक्ट्रेस ऋद्धि डोगरा चर्चा का कारण बन गई हैं. फिल्म में ऋद्धि को शाहरुख खान के किरदार आजाद की अडॉप्टिव मां के रूप में देखा गया है.
रिद्धि बनीं शाहरुख की मां
'जवान' में 38 साल की रिद्धि डोगरा ने 57 साल के शाहरुख के किरदार आजाद की मां का रोल निभाया है. आजाद की असली मां के मरने के बाद कावेरी उसकी परवरिश करती है.
अब अपने एक पोस्ट में ऋद्धि डोगरा ने बताया है कि किंग खान की मां किरदार निभाने से पहले उन्हें डर लगा था. वो इसे लेकर श्योर नहीं थीं.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें ऋद्धि ने उनके काम को पसंद करने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया. फिर बताया कि उन्होंने कावेरी अम्मा के रोल को हां क्यों कहा.
ऋद्धि डोगरा ने बताया, 'मैंने एक एक्टर के तौर पर सोचा था वाह ये एटली की फिल्म है और मैं एक बूढ़ी औरत बनी हूं, और वो भी शाहरुख खान के सामने. मेरा दिमाग खराब है?'
उन्होंने आगे लिखा, 'फिर मैंने इसे करने का फैसला लिया. अच्छा लगेगा ये सोचकर. असहज होने के बारे में सोचकर. पागल रहने के लिए.'
ऋद्धि का कहना है कि 'जवान' में काम करना उनके लिए एक इम्तिहान और गोल्डन चांस जैसा था. अपने बूढ़ी औरत के प्रॉस्थेटिक पर भी एक्ट्रेस ने बात की.
उन्होंने कहा कि उनके प्रॉस्थेटिक ने उनका स्वैग खत्म कर दिया था. लेकिन वो शाहरुख खान डेडिकेशन से प्रेरित थीं. उन्होंने बताया कि फिल्म के सेट्स पर फोन का इस्तेमाल भी मना था.
इससे पहले ऋद्धि ने किंग खान की तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था, 'आप पसीना बहाते हैं, मेहनत करते हैं, लेकिन हमें मुस्कुराते हैं. नम्र और धैर्यवान हैं. और कभी सेल्फी के लिए ना नहीं कहते.'