पहलगाम हमले से गुस्साए लोग, फवाद संग काम करने पर ट्रोल हुईं रिद्धि, बोलीं- मेरा भी खून खौला...

24 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देशभर में शोक, दुख और डर का माहौल है. तो वहीं देशवासियों के मन में गुस्सा भी है, जो आतंकियों के खात्मे की मांग कर रहा है.

रिद्धि डोगरा ने कही ये बात

कश्मीर में इस आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी लगातार इसे लेकर बात हो रही है. बॉलीवुड, टीवी और इंटरनेट से जुड़े सितारे भी इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

अब हमले को लेकर फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'अबीर गुलाल' की एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने बात की है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय से खास आग्रह किया है.

रिद्धि ने लिखा, 'मुझे लगता है कि अच्छे मुसलमानों को आगे बढ़कर हैवानों को नकारने की जरूरत है. उन लोगों और जगहों के साथ रिश्ते तोड़ें, जो चुप हैं और गहराई से कहीं और जुड़े हैं.'

इस बीच रिद्धि डोगरा पर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ काम करने को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. रिद्धि की इस पोस्ट पर कमेंट कर एक शख्स ने लिखा, 'ये फवाद खान के साथ काम कर रही है.'

इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'मैंने तब काम किया जब मेरी सरकार ने मुझे इजाजत दी. मैं कानून और नियमों के साथ खड़ी हूं. लेकिन मुझे ये भी पता है कि शांति और अमन भी जरूरी हैं.'

'मैं जम्मू-कश्मीर की बेटी हूं जहां ये हुआ है, और मुझे ऐसे हैवानियत भरे अपराधों का इतिहास पता है. बीते सालों में मेरा भी खून खौला है. इसलिए मैं आपसे एक देशवासी के तौर पर बात कर रही हूं.'

'मैं अपने काम के चलते चुप नहीं रहूंगी. मैं शांतिपूर्ण कोलैबोरेशन चाहती हूं. तो मुझपर अपना गुस्सा बर्बाद न करें. मैं भी दूसरों जितनी ही गुस्सा हूं. मैंने बस दूसरों का सम्मान कर रही हूं.'

अपनी बात रखने के बाद भी रिद्धि डोगरा को अन्य यूजर्स से बातें सुननी पड़ रही हैं. बात करें फिल्म 'अबीर गुलाल' की, तो इसे बॉयकॉट करने की मांग तेज हो गई है.