फिल्म 'जवान' के चर्चे देश से लेकर विदेशों में हो रहे हैं. शाहरुख खान का एक्शन अवतार हर तरफ छाया हुआ है. इस बीच उनकी मां का किरदार निभाने वाली ऋद्धि डोगरा भी चर्चा में बनी हुई हैं.
रिद्धि बनीं शाहरुख की मां
38 साल की रिद्धि डोगरा ने 57 साल के शाहरुख की मां का रोल निभाया है. उनके किरदार को 'कावेरी अम्मा' नाम दिया गया है.
इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेस' में एक्ट्रेस किशोरी बलाल ने 'कावेरी अम्मा' नाम के किरदार को निभाया था.
इसी बात को लेकर कई यूजर्स मस्ती कर रहे हैं. ऋद्धि डोगरा और किशोरी बलाल के कई मीम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि पहले कावेरी अम्मा कैसी थीं और अब कितनी बदल गई हैं.
इन मीम्स पर ऋद्धि डोगरा ने अपना रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस भी मजाक पर अपनी हंसी नहीं रोक पा रही हैं. वहीं एक यूजर ने उनसे कहा कि जब शाहरुख ने फिल्म में ऋद्धि को मां कहा तो वो रो पड़े थे.
ऋद्धि ने यूजर को हंसते हुए जवाब दिया, 'मेरा भी दिल रो पड़ा था.' वैसे ऋद्धि डोगरा के काम की खूब तारीफ हो रही है. उनका छोटा-सा रोल काफी अच्छा है.
इससे पहले एक्ट्रेस ने किंग खान की तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था, 'आप पसीना बहाते हैं, मेहनत करते हैं, लेकिन हमें मुस्कुराते हैं. नम्र और धैर्यवान हैं. और कभी सेल्फी के लिए ना नहीं कहते.'
ऋद्धि ने आगे कहा था कि शाहरुख खान उनके नंबर 1 हीरो थे, हैं और हमेशा रहेंगे. एक्ट्रेस उनसे बेहद प्यार करती हैं.
रिद्धि डोगरा के अलावा 'जवान' में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, लहर खान, संजीता भट्टाचार्य और आलिया कुरैशी ने अहम किरदारों को निभाया है.