फिल्म में चाहिए काम, तो दिखना होगा ग्लैमरस, एक्ट्रेस को नहीं मंजूर, छलका दर्द

19 June 2025

Credit: Ridhi Dogra

एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने बहुत सोच-समझकर तय किया कि वो फिल्में नहीं करेंगी, क्योंकि उन्हें बैक स्टेज की सच्चाई पता था. कई चीजें एक्ट्रेस ने ऑब्जर्व की थीं. 

रिद्धि को नहीं करनी फिल्में

पर फिर रिद्धि, शाहरुख की फिल्म 'जवान' में नजर आईं. एक्ट्रेस ने Curly Tales संग बातचीत में बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई चीजें देखकर आपको काम दिया जाता है, खासकर महिलाओं को.

मैंने बहुत सोच-समझकर बॉलीवुड से दूरी बनाकर रखने का प्लान किया था. सच कहूं तो मैं तो एक्टर भी नहीं बनना चाहती थी. आज जो कुछ हूं, वो किस्मत से हूं.

मैं बॉलीवुड के शॉर्टकमिंग्स के बारे में जानती थी. ये भी जानती थी कि फिल्मों में रहने के लिए, मुझे एक तरह से दिखना होगा. या तो आपको कोई गॉडफादर हो या फिर आप फिल्मी बैकग्राउंड से हो, तभी काम मिलेगा.

मैं एक चैनल में काम कर रही थी, इसलिए मुझे ये सब शुरू से पता रहा. बैक स्टेज जब आप काम करते हैं तो आपको इंडस्ट्री की सच्चाई पता होती है. 

महिलाओं के लिए सबसे आसान तरीका है इंडस्ट्री में आने का, ग्लैमरस दिखो. ग्लैमरस दिखोगे तो काम मिलेगा, आसानी से मिलेगा, वरना नहीं मिलेगा.

मैं इसमें किसी को ब्लेम नहीं कर रही हूं. अगर आपको करना है तो करो, नहीं करना मत करो. आप अगर ध्यान दें तो कई लोगों ने ग्लैमरस रोल्स करके इंडस्ट्री में शुरुआत की है.

फिर जब कुछ बन जाते हैं तो कहते हैं कि हम सिर्फ परफॉर्मेंस ओरिएन्टेज वाले रोल्स ही करना चाहते हैं. क्योंकि तब उन्हें क्रेडेबिलिटी चाहिए.

मैं शुरू से ही ये सब नहीं करना चाहती थी और मैं कर भी नहीं सकती. मैं खुद को ऑब्जैक्टिफाई नहीं कर सकती हूं. तो मैं जानती थी कि मेरे लिए फिल्म इंडस्ट्री तो नहीं बनी है.