हीरोइन बनेंगी रिद्धिमा, रणबीर-करीना की तरह होंगी हिट? फ्लॉप हुए कपूर खानदान के ये चिराग

10 MAY 2025

Credit: Insta/India today

बॉलीवुड में कपूर खानदान का अलग दबदबा है. इस परिवार से इंडस्ट्री को कई बड़े स्टार मिले हैं. अब इस खानदान की एक और बेटी फिल्म लाइन में आने वाली है.

बॉलीवुड में रिद्धिमा की एंट्री

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा साहनी हीरोइन बनने जा रही हैं. सीरीज फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 से उन्होंने स्क्रीन डेब्यू किया था.

अब वो फुल फ्लेज्ड मूवी में नजर आने वाली हैं. इन दिनों वो अपनी पहली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. प्रोजेक्ट को लेकर रिद्धिमा ने डिटेल रिवील नहीं की है. उनके भाई रणबीर और भाई आलिया भट्ट बड़े स्टार हैं.

कजिन सिस्टर करीना कपूर और करिश्मा भी अपने दौर की नंबर 1 हीरोइन रही हैं. ऐसे में रिद्धिमा परिवार की इस लीगेसी को कितना आगे लेकर जाएगी, जल्द मालूम पड़ जाएगा.

वैसे कपूर खानदान के कई मेंबर ऐसे भी हैं जो सफलता का स्वाद नहीं चख पाएं. उनका शानदार डेब्यू तो हुआ, लेकिन वो इंडस्ट्री में बुलंदियों को नहीं छू पाएं.

कपूर खानदान के फ्लॉप सितारों में शम्मी कपूर-गीता बाली के बेटे आदित्य राज कपूर शामिल हैं, उन्होंने यमला पगला दीवाना 2, दीवानगी की हद कर दी, येस एंड नो जैसी फिल्में की, लेकिन सभी फ्लॉप रहीं.

शशि कपूर और जेनिफर के बेटे करण को फिरंगी लुक्स की वजह से इंडस्ट्री में काम मिलने में परेशानी हुई. अंत में उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कहा. वो फोटोग्रॉफी करने लगे और लंदन में सैटल हो गए.

शशि कपूर की बेटी संजना ने करिश्मा कपूर से पहले बॉलीवुड डेब्यू कर लिया था. वो हीरालाल, 36 चौरंघी लेन के अलावा कई और मूवीज में दिखीं. सक्सेस न मिलने पर उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी.

रीमा कपूर के बेटे अरमान जैन और आदर जैन इंडस्ट्री में अच्छा नहीं कर पाए. दोनों भाई अभी भी स्ट्रगल कर रहे हैं. उन्होंने अपने कजिन करीना, रणबीर जैसी सफलता नहीं मिली

राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव को मूवी 'राम तेरी गंगा मैली' ने लाइमलाइट दी. लेकिन इसके बाद वो बड़ा कमाल नहीं कर पाए और फ्लॉप हो गए. 2021 में उनका निधन हो गया था.