2 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के जाने माने कपल रहे ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर को लेकर बड़ी खबर आई है. लाइमलाइट से दूर रहने वाली रिद्धिमा अब बड़े पर्दे पर डेब्यू की तैयारी कर रही हैं.
पेशे से ज्वेलरी डिजाइनर रिद्धिमा, कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी का हिस्सा हैं, जो फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. उनके छोटे भाई रणबीर कपूर पहले से ही सफल एक्टर हैं.
रिद्धिमा, हिमाचल प्रदेश के शिमला में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म की BTS फोटो अब सामने आ गई है, जिसमें उन्हें दो बच्चों के साथ बैठा देखा जा सकता है.
एक्टर मनुज वालिया ने रिद्धिमा की ये फोटो शेयर की है. इसमें नजर आ रहा बच्चा उनका भांजा है. उन्होंने बताया कि बच्चा रिद्धिमा संग एक फिल्म की शूटिंग कर रहा है.
वहीं एक इंटरव्यू में रिद्धिमा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'मैं पहाड़ों में एक फिल्म शूट कर रही हूं और मैं यही बता सकती हूं कि हम जून तक इसे शूट करेंगे.'
शूटिंग के दौरान रिद्धिमा की मां नीतू कपूर को भी सेट पर देखा गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतू भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. साथ ही कपिल शर्मा भी इसमें काम कर सकते हैं.
नीतू कपूर ने बेटी रिद्धिमा संग एक फोटो भी शेयर की थी. तो वहीं कपिल शर्मा भी इन दिनों पहाड़ों में बारिश का मजा ले रहे हैं. उन्होंने शूट की वीडियो शेयर की थी. माना गया कि ये रिद्धिमा की फिल्म का ही सेट है.
फिल्मों में एंट्री को लेकर रिद्धिमा ने बताया कि उन्हें परिवार का सपोर्ट मिल रहा है. वो बोलीं, 'सभी उत्साहित हैं. मैं उन्हें सीन्स के वीडियो भेजती रहती हूं.'
'बेस्ट पार्ट ये है कि मेरी मां और मैं साथ रह रहे हैं और हमारे लाइनें रोज साथ में रिहर्स करते हैं. मेरी बेटी समारा स्कूल की गर्मियों की छुट्टियां पड़ने पर मुझसे मिलने आएगी.'
बता दें कि रिद्धिमा कपूर, आर ज्वेलरी के नाम से अपना ज्वेलरी ब्रांड चलाती हैं. उन्हें The Fabulous Lives of Bollywood Wives शो के सीजन 3 में देखा गया और यहीं से उन्हें फेम मिला.