8 JULY 2024
Credit: Riddhima Kapoor Sahni Instagram
कपूर खानदान और ऋषि कपूर की लाडली बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी 44 साल की उम्र में अपना फिल्म डेब्यू करने जा रही हैं.
Credit: Riddhima Kapoor Sahni Instagram
रिद्धिमा इससे पहले रिएलिटी शो बॉलीवुड लाइव्स वर्सेज फैबुलस लाइव्स में नजर आ चुकी हैं. वहीं उन्होंने विज्ञापन भी किए हैं.
Credit: Riddhima Kapoor Sahni Instagram
लेकिन फीचर फिल्म से पहली बार वो इंडस्ट्री में कदम रखेंगी. जब रिद्धिमा ने अपने जीवन के इस नए चैप्टर के बारे में रणबीर से बात की, तो वो बहुत एक्साइटेड हुए.
Credit: Riddhima Kapoor Sahni Instagram
रिद्धिमा ने कहा- जब रणबीर को पता चला कि मैं फिल्म कर रही हूं, तो वो बहुत खुश हुआ. मैं उसे अपने लुक्स की फोटो और सीन के कुछ क्लिप्स भेजती थी, ताकि उसकी राय ले सकूं.
Credit: Riddhima Kapoor Sahni Instagram
इससे मुझे पापा (ऋषि कपूर) की वो बातें भी याद आ गईं जो वो हमें अपने सेट के दिनों के किस्से सुनाते थे. मेरे लिए, मम्मी की राय सबसे ज्यादा मायने रखती है.
Credit: Riddhima Kapoor Sahni Instagram
रिद्धिमा ने आगे बताया कि जो मां कहती हैं, वही आखिरी फैसला होता है. दोनों साथ में काफी वक्त बिताती हैं. योगा भी साथ ही करती हैं.
Credit: Riddhima Kapoor Sahni Instagram
रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी फिल्म की शूटिंग से रिलेटेड कई तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं. फिल्म में उनके साथ उनकी मां नीतू कपूर भी हैं.
Credit: Riddhima Kapoor Sahni Instagram
रिद्धिमा प्रोफेशनल ज्वेलरी डिजाइनर हैं. वो दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन भरत साहनी की पत्नी हैं और उनकी एक बेटी है- समारा साहनी.
Credit: Riddhima Kapoor Sahni Instagram