19 नवंबर 2022 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कौन है ये उल्टी खड़ी हुई सेलेब्र‍िटी? करीना-आलिया से है रिश्ता

रणबीर कपूर की बहन ऋद्धिमा कपूर साहनी की अपनी फैन फॉलोइंग है.

ऋद्धिमा, करीना कपूर खान की कजिन हैं और अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं.

योग, ऋद्धिमा की जिंदगी और डेली रूटीन का बड़ा हिस्सा है.

इतना ही नहीं उन्होंने योग के लगभग हर आसन को करने में महारत हासिल कर ली है.

ऋद्धिमा योग करती हैं और फैंस को इन्सपाइर करने के लिए अपनी फोटो और वीडियो भी डालती हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि ऋद्धिमा कपूर एक बच्चे की मां हैं.

उन्होंने दिल्ली के बिजनसमैन भरत साहनी ने शादी की है.

ऋद्धिमा एक जुलरी डिजाइनर और मॉडल हैं. उन्होंने लंदन फैशन वीक 2022 में रैंप वॉक भी किया था.