19 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कौन है ये उल्टी खड़ी हुई सेलेब्रिटी? करीना-आलिया से है रिश्ता
रणबीर कपूर की बहन ऋद्धिमा कपूर साहनी की अपनी फैन फॉलोइंग है.
ऋद्धिमा, करीना कपूर खान की कजिन हैं और अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं.
योग,
ऋद्धिमा की जिंदगी और डेली रूटीन का बड़ा हिस्सा है.
इतना ही नहीं उन्होंने योग के लगभग हर आसन को करने में महारत हासिल कर ली है.
ऋद्धिमा योग करती हैं और फैंस को इन्सपाइर करने के लिए अपनी फोटो और वीडियो भी डालती हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि
ऋद्धिमा कपूर एक बच्चे की मां हैं.
उन्होंने दिल्ली के बिजनसमैन भरत साहनी ने शादी की है.
ऋद्धिमा एक जुलरी डिजाइनर और मॉडल हैं. उन्होंने लंदन फैशन वीक 2022 में रैंप वॉक भी किया था.
ये भी देखें
'10 साल छोटी है, सबसे बदतमीज है अशनूर', बोलीं तान्या, बिग बॉस में शुरू पंगा
BB 19 में दुल्हनिया ढूंढने आया यूट्यूबर, क्या इस मिशन में हो पाएगा सफल? बोला- गेम के साथ...
Oops मोमेंट पर ट्रोल हुईं मशहूर एक्ट्रेस, सफाई में बोलीं- ‘अल्लाह कसम मैंने...’
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...