19 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कौन है ये उल्टी खड़ी हुई सेलेब्रिटी? करीना-आलिया से है रिश्ता
रणबीर कपूर की बहन ऋद्धिमा कपूर साहनी की अपनी फैन फॉलोइंग है.
ऋद्धिमा, करीना कपूर खान की कजिन हैं और अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं.
योग,
ऋद्धिमा की जिंदगी और डेली रूटीन का बड़ा हिस्सा है.
इतना ही नहीं उन्होंने योग के लगभग हर आसन को करने में महारत हासिल कर ली है.
ऋद्धिमा योग करती हैं और फैंस को इन्सपाइर करने के लिए अपनी फोटो और वीडियो भी डालती हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि
ऋद्धिमा कपूर एक बच्चे की मां हैं.
उन्होंने दिल्ली के बिजनसमैन भरत साहनी ने शादी की है.
ऋद्धिमा एक जुलरी डिजाइनर और मॉडल हैं. उन्होंने लंदन फैशन वीक 2022 में रैंप वॉक भी किया था.
ये भी देखें
नताशा स्टेनकोविक ने जिम में बहाया पसीना, इंटेंस वर्कआउट देख फैंस के छूटे पसीने
ट्यूमर के दर्द में दीपिका, अब कैसी है हालत? पति शोएब ने दिया हेल्थ अपडेट, बोले- उनकी सर्जरी...
Top News: उम्र में छोटी हीरोइनों संग कमल हासन का रोमांस, सारा-सिद्धांत का टूटा रिश्ता!
4 शादियां-कई गर्लफ्रेंड्स, प्यार में 'इमोशनल फूल' बना एक्टर, बोला- मानता हूं कि...