रेड कारपेट पर एक्ट्रेस ने पहनी पति की गिफ्ट की ड्रेस, खुद किया मेकअप, फैंस इम्प्रेस

3 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के चर्चे देश-विदेश में खूब हुए थे. अब एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने इवेंट से अपना रेड कारपेट लुक रिवील कर दिया है.

ऋचा चड्ढा का कान्स लुक

कान्स 2023 को खत्म हुए कुछ दिन बीत गए हैं. लेकिन फैंस ऋचा चड्ढा का लुक देखना चाहते थे. ऐसे में अब उन्होंने अपने आउटफिट के दीदार चाहनेवालों को करवाए हैं.

ऋचा ने बताया कि जिस खूबसूरत और क्यूट ड्रेस को पहनकर वो कान्स के रेड कारपेट पर उतरी थीं, उसे पति अली फजल ने उन्हें गिफ्ट किया था.

ऋचा को पति अली फजल ने पिंक कलर की ड्रेस गिफ्ट की थी. इसमें खूबसूरत व्हाइट एम्ब्रॉयडरी और बेल्ट थी. एक्ट्रेस ने ड्रेस के साथ व्हाइट हील्स और मैचिंग इयररिंग्स पहने थे. 

फोटोज शेयर करते हुए ऋचा चड्ढा ने बताया कि उन्होंने अपना मेकअप खुद किया था और हेयरस्टाइलिंग भी खुद ही की थी. इसमें उन्हें महज 30 मिनट का समय लगा था.

एक्ट्रेस के लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऋचा चड्ढा बिना शो-शा और दिखावा किए सिंपल अंदाज में अच्छी लग रही हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'आखिरकार कोई ऐसा दिखा जो एलीगेंट लग रहा है.' दूसरे ने लिखा, 'भारत का जलवा.' एक और ने उन्हें 'अप्रतिम' बताया.

ऋचा चड्ढा के साथ उनके पति अली फजल भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में गए थे. एक्ट्रेस ने उनके साथ बिताए खुशीभरे पलों का वीडियो भी शेयर किया.

फिल्मों की बात करें तो ऋचा चड्ढा जल्द ही फिल्म 'फुकरे 3' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' नाम की फिल्म में भी काम कर रही हैं.