बेटी के जन्म के बाद बदली एक्ट्रेस, एंग्री वुमन से बदलकर हुईं सॉफ्ट, बोलीं- पति से डांट...

13 Aug 2025

Photo: Instagram/@therichachadha

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने जुलाई 2024 में अपनी बेटी को जुनेरा इदा फजल को जन्म दिया था. अब मां बनने के बाद आए बदलाव पर एक्ट्रेस ने बात की.

बेटी के जन्म से बदलीं ऋचा 

Photo: Instagram/@therichachadha

ऋचा ने इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में कहा कि उन्हें अपनी पर्सनैलिटी के चलते दिक्कत होती थी. लेकिन बेटी के जन्म के बाद चीजें बदल गई हैं. अब वो गुस्सैल नहीं रहीं. 

Photo: Instagram/@therichachadha

उन्होंने कहा, 'कभी-कभी इसकी वजह से मुझे दिक्का होती है. मेरे पेरेंट्स ने मुझे इसके लिए डांटा है. मेरे पति ने भी डांटा है. लेकिन मुझे लगता है कि मेरी उग्रता, मेरी रिबेल एनर्जी और एंग्री वुमन पर्सनैलिटी मेरी बेटी के जन्म के बाद से कम हुई है.'

Photo: Instagram/@therichachadha

'मुझे लगता है कि वो चीजों को सही में अलग दृष्टिकोष देती है और इस पूरे एक्सपीरियंस ने मुझे सॉफ्ट बना दिया है. मैं अब ज्यादा धैर्य वाली हूं. आराम से बात करती हूं, वक्त पर पहुंच जाती हूं, कभी-कभी जल्दी भी.'

Photo: Instagram/@therichachadha

ऋचा चड्ढा ने आगे कहा, 'ऐसी चीजें आपके ऊपर बड़े होने के लिए जोर डालती हैं.  मैं तो अब जल्दी उठ भी जाती हूं.' जाहिर है कि बेटी ने ऋचा को एक अलग इंसान बना दिया है और वो मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं.

Photo: Instagram/@therichachadha

ऋचा चड्ढा ने एक्टर अली फजल से 4 अक्टूबर 2022 को लखनऊ में शादी की थी. एक्ट्रेस को पिछली बार संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया था.

Photo: Instagram/@therichachadha