9 May 2024
क्रेडिट- ऋचा चड्ढा
वेब सीरीज 'हीरामंडी' की काफी चर्चा हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये वेब सीरीज अबतक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बनी है, वो भी एक हफ्ते में.
इसमें ऋचा चड्ढा का छोटा सा रोल भी है, लेकिन वो इतना दमदार नजर आता है कि भुलाए नहीं भूलता. हाल ही में एक्ट्रेस एक इंटरव्यू में मीडिया से रूबरू हुईं.
ऋचा ने बताया कि वो अपने करियर में काफी सक्सेसफुल रही हैं. इसके बावजूद कई लोगों ने उन्हें गलत और बिना सिर-पैर की सलाह दी है.
ऋचा ने कहा- मेरे को एक सीनियर एक्टर ने कहा था कि मुझे तो पता नहीं तुम्हारा अब क्या ही होगा. हर डायरेक्टर तो तुम्हें शायद दिबाकर जैसा न मिले.
"तो तुम कर लो जो तुम्हें मिल रहा है. मैंने सोचा कि यार ये तो मुझे खराब बोल रहा है. और वो खुद भी बहुत अजीब फिल्में करते थे."
"मतलब वो कभी हीरो नहीं बने, सिर्फ सपोर्टिंग रोल्स में दिखे. वो हर दूसरी फिल्म में नजर आते थे. आप सोचते हो कि ये कितना बिजी हैं, इतने पैसे कमा रहे हैं."
"इतना काम कर रहे हैं. सब कुछ हो रहा है. मुझे ऐसी सलाह दे रहे हैं, लेकिन मैंने वो सलाह उनकी ली नहीं थी. कई बार आपको लोग मिसगाइड करते हैं."