14 Aug 2025
Photo: Instagram/@therichachadha
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने फिल्म 'फुकरे' के अपने को-स्टार अली फजल से 2022 में शादी रचाई थी. दोनों की एक बेटी भी है. अब ऋचा ने दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर बात की है.
Photo: Instagram/@therichachadha
ऋचा ने कहा कि दूसरे धर्म में शादी करना उनके लिए काफी उत्साह की चीज है. इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे इंटर फेथ मैरिज में होने से प्यार है. ये बहुत उत्साहित करने वाला है.'
Photo: Instagram/@therichachadha
'मुझे बहुत सारी नई चीजें सीखने को मिलती है. साथ ही मेरे पिता पंजाबी और मां बिहारी हैं. तो वो खुद में एक अलग कॉम्बिनेशन था, जब उन्होंने 80 के दशक में शादी की.'
Photo: Instagram/@therichachadha
'अली और मैं, भले ही हम धर्मनिरपेक्ष, प्रोग्रेसिव और आध्यात्मिक लोग हैं, लेकिन हम दूसरे के धर्म से जुड़ी चीजें भी करते हैं, क्योंकि ये बढ़िया है.' आगे ऋचा ने बताया कि कैसे वो लखनऊ में अली के घर ईद मनाती हैं.
Photo: Instagram/@therichachadha
एक्ट्रेस ने कहा, 'मुस्लिम ही नहीं, ईद पर बिरयानी और यखनी पुलाव खाने सभी लोग आते हैं. उनके रोड के दूसरे तरफ जैन परिवार रहता है, तो हम उनके लिए अलग से डिश बनाती हैं.'
Photo: Instagram/@therichachadha
'उन्हें साथ में बैठे देखना बेहतरीन होता है. और अली की 90 साल की दादी पान बनाती हैं. पूरा माहौल इतना खुशहाल होता है.' एक्ट्रेस ने बताया कि अली फजल भी दिवाली और भाईदूज जैसे त्योहार मनाते हैं.
Photo: Instagram/@therichachadha
इसी इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा ने बताया कि बेटी जुनेरा के जन्म के बाद वो कितनी बदल गई हैं. उन्होंने कहा कि अब उनका गुस्सा शांत हो गया है और वो धैर्य रखने वाली प्यार से बात करने वाली महिला बन गई हैं.
Photo: Instagram/@therichachadha