चंद पैसों के लिए जेल में क्यों जाऊंगी? बिग बॉस एंट्री पर बोलीं 'फुकरे की भोली पंजाबन'

11 OCT 2023

Credit: Richa Chadha Instagram

बिग बॉस के 17वें सीजन का आगाज होने वाला है, 15 अक्टूबर से ये शो शुरू होने वाला है. पार्टीसिपेट लेने वाले कंटेस्टेंट से नामों पर चर्चा शुरू हो चुकी है. 

बिग बॉस का हिस्सा बनेंगी ऋचा?

Credit: Richa Chadha Instagram

शो का फॉर्मेट काफी कंट्रोवर्शियल है, ऐसे में बिंदास और बेबाक किस्म के लोगों को ज्यादा तवज्जो दी जाती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी अपनी मुखर अंदाज के लिए जानी जाती हैं. 

Credit: Richa Chadha Instagram

आजतक से बातचीत में ऋचा ने बताया कि क्या वो भी बिग बॉस रिएलिटी शो का हिस्सा बनना पसंद करेंगी? तो देखिए उन्होंने क्या जवाब दिया.

Credit: Richa Chadha Instagram

ऋचा ने कहा- नहीं कभी नहीं. मुझे कुछ कहना होगा तो मैं पॉडकास्ट कर लूंगी, जेल में क्यों जाउंगी. मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है. 

Credit: Richa Chadha Instagram

बात रिएलिटी शोज की नहीं है, इंडियन मैचमेकिंग भी है. लेकिन मुझे ऐसा लगता है किसी को कंट्रोल्ड एनवायरोमेंट में, बहुत अलग-अलग लोगों के साथ होते हैं. 

Credit: Richa Chadha Instagram

उकसाने वाले माहौल में, ऐसे करो वैसे करो, सबका वीभत्स चेहरा आपको देखने को मिलता है. मुझे समझ नहीं आता कि किसी को इसमें क्या दिलचस्पी हो सकती है. 

Credit: Richa Chadha Instagram

क्योंकि मुझे पर्सनली इसमें दिलचस्पी नहीं है, शायद मैं ना जाऊं. लेकिन हां कई लोगों को वो पसंद है, लोग उससे रिलेट करते हैं. काफी हिट है शो. 

Credit: Richa Chadha Instagram

फैन क्लब्स बनते हैं. कई लोगों को वो करियर दे जाता है. जिनके लिए वर्क करता है वो करें, लेकिन ये शो मेरे लिए नहीं है. मैं नहीं कर सकती.  

Credit: Richa Chadha Instagram

ऋचा चड्ढा की हाल ही में आई फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासी कमाई कर रही है. वहीं एक्ट्रेस जल्द ही संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में नजर आएंगी. 

Credit: Richa Chadha Instagram