घंटों लेबर पेन से तड़पी थी एक्ट्रेस, बेटी होने के बाद बदली जिंदगी, 1 साल बाद बयां की फीलिंग्स 

17 JULY 2025

Photo: Instagram @therichachadha

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की बेटी जुनैरा 1 साल की हो गई हैं. उन्होंने बेटी के लिए एक स्पेशल पोस्ट डेडिकेट किया और अपनी फीलिंग्स बयां की. 

ऋचा की मदरहुड जर्नी

Photo: Instagram @therichachadha

ऋचा ने बताया कि उनकी नॉर्मल डिलीवरी हुई थी. बावजूद इसके उनकी लाइफ के साथ-साथ उनके शरीर में भी कई चेंजेस आए.  

Photo: Instagram @therichachadha

ऋचा ने थैंक्यू जूनी कैप्शन के साथ एक वीडियो भी शेयर किया जहां उन्होंने बेबी बंप के साथ अपनी लिटिल एंजेल के कई मोमेंट्स मर्ज किए.  

Photo: Instagram @therichachadha

ऋचा ने लिखा- हमारी जिंदगी में इतना रंग भर देने के लिए धन्यवाद. एक साल पहले मैंने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया.

Photo: Instagram @therichachadha

लेबर दर्द कुछ घंटों तक रहा और डिलीवरी सिर्फ 20 मिनट में हुई, नॉर्मल डिलीवरी थी! उस दिन के बाद से मेरी जिंदगी बिल्कुल बदल गई. खासकर मैं...

Photo: Instagram @therichachadha

मुझे लगता है मेरे अंदर-बाहर सब कुछ बदल गया है. मेरा दिमाग, मेरा दिल, मेरा शरीर, मेरी आत्मा... जुनैरा का जन्म हुआ और मेरा भी जन्म हुआ. 

Photo: Instagram @therichachadha

मैं पहली बार मां बनी. जो मैं पहले थी, वो अब पूरी तरह से बदल चुकी हूं, एक नई इंसान. अब मेरी जिंदगी ऐसे इंसान के साथ है, जिसे मैं सपने में भी चाहती थी. अगर ये आशीर्वाद नहीं है, तो फिर आशीर्वाद किसे कहेंगे?

Photo: Instagram @therichachadha

ऋचा का ये प्यारा-सा वीडियो पोस्ट उनके सेलेब्स दोस्तों और फैंस को भी पसंद आ रहा है. वहीं उनकी जर्नी से हर कोई इम्प्रेस भी हो रहा है. 

Photo: Instagram @therichachadha

बता दें, ऋचा ने एक्टर अली फजल से 2020 में शादी की थी. इसके 3 साल बाद 2024 में वो बेटी जुनैरा की मां बनीं. 

Photo: Instagram @therichachadha