'हीरामंडी' में परफेक्ट शॉट देने के लिए पी शराब, नशे ने बिगाड़ा काम, एक्ट्रेस बोली- 40 टेक तो...

11 May 2024

क्रेडिट- ऋचा चड्ढा

'हीरामंडी' में ऋचा चड्ढा का बहुत छोटा सा रोल है, लेकिन काफी दमदार है. वेब सीरीज में एक सीन है, जिसमें ऋचा मुजरा करती हैं और उसके बाद उनकी मौत हो जाती है. 

ऋचा का खुलासा

ऋचा के लिए मुजरा करना मुश्किल हो रहा था. एक्ट्रेस करीब 30-40 टेक्स इसके लिए दे चुकी थीं. मतलब वो लगातार डांस कर रही थीं, लेकिन संजय लीला भंसाली को परफेक्ट शॉट नहीं मिल पा रहा था. 

हाल ही में ऋचा ने जूम संग बातचीत में बताया कि वो शराब को हाथ तक नहीं लगाती हैं. मुजरा सीन शूट करने के पहले दिन उन्होंने शराब का सेवन किया. 

"सोचा कि नशे में परफेक्ट शॉट मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चीजें और बिगड़ गईं. बॉडी में अजीब सी थकान बैठ गई. चेहरे पर नशा दिख रहा था, जिसकी वजह से फेस पर ग्रेस नहीं आ पा रहा था."

ऐसे में ऋचा ने बिना शराब के सेवन के टेक्स देना सही समझा. लेकिन उनकी बॉडी काफी थक चुकी थी, क्योंकि जो सूट उन्होंने पहना था, वो काफी हैवी था. 

ऋचा ने सोचा कि वो परफेक्ट शॉट देने की कोशिश तब तक करेंगी, जब तक संजय को परफेक्ट शॉट नहीं मिलता. ऐसे में वो बीच-बीच में आराम कर रही थीं और बातचीत कर रही थीं.

ऐसा करके ऋचा की बॉडी अगर थक भी रही थी तो उन्हें बातचीत से मोटिवेशन मिल रहा था. जितने भी शॉट्स ऋचा ने पूरी वेब सीरीज में दिए, उनमें अपना 100 फीसदी दिया. शराब का सेवन करके खुद को डिस्ट्रैक्ट नहीं किया.